जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त बनी हुई है और इसके बाद अब बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न जारी है. इस बीच पार्टी के नेताओं का दफ्तर पर पहुंचने का सिलसिला बरकरार है. कांग्रेस से भाजपा में आए ब्राह्मण चेहरे पंडित सुरेश मिश्रा भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के आला नेताओं से मुलाकात कर भाजपा की जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने इस दौरान राजस्थान में बीजेपी की जीत की वजह सनातन का जादू बताया.
ब्राह्मण सनातन और बीजेपी सनातन के साथ: ईटीवी भारत ने पंडित सुरेश मिश्रा से जब चुनावी नतीजे को लेकर भाजपा की जीत पर बातचीत की और उनके भाजपा का दामन थामने के पीछे की वजह को जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि राजस्थान का ब्राह्मण समाज हमेशा सनातन के साथ रहा है. जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकाल में ब्राह्मण और खास तौर पर पंडितों के साथ दुर्व्यवहार और हत्या के मामलों में इजाफा हुआ, उसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सनातन विरोधी है.
पढ़ें: Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- जादूगर का जादू खत्म हुआ
प्रदेश में 8 से 9 फीसदी के बीच ब्राह्मण वोट बैंक है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी ब्राह्मण हैं. ऐसे में अगले मुख्यमंत्री को लेकर जब मिश्रा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान सीएम तय करेगा, लेकिन सनातन की बात करने वाले भाजपा में हमेशा आगे रहेंगे.