जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है. इस शानदार जीत पर प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को जयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. उनके नेतृत्व में यह जीत हुई है. उन्होंने गांव-ढाणी के व्यक्ति की समस्या समझा और उसे पूरा किया. राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जनादेश दिया है.
अरुण सिंह ने कहा कि आज देश का हर नागरिक चाहता है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के नेतृत्व में देश आगे बढ़े. राजस्थान में भी अब बीजेपी की सरकार बन गई है, जो राजस्थान के विकास को गति देगी. अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन को राजस्थान की जनता ने नकारा है. कांग्रेस ने पेपर लीक के जरिए युवाओं के भविष्य को अंधकार में भेजा है, महिला सुरक्षा के मामले में राजस्थान देश में बदनाम हुआ है, कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को आत्महत्या करते हुए देखा गया और सरकारी दफ्तर से करोड़ों की नकदी मिलती हुई जनता ने देखा है.
सीएम का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा : अरुण सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्टाचारी, अहंकारी और तुष्टीकरण वाली कांग्रेस सरकार को राजस्थान की जनता ने उखाड़ फेंका है. अरुण सिंह ने कहा कि अब राजस्थान में सुशासन आएगा और विकास की गंगा बहेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. जल्द ही इस पर भी फैसला होगा और आपके सामने नाम आ जाएगा.