जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम जारी करने के मामले में प्रदेश के अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों से इस बार भी आगे रहा है. पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी राजस्थान विश्वविद्यालय ने अन्य विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा-2023 के परिणाम 31 मई से जारी करने शुरू कर दिए गए हैं.
राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश राव का कहना हैं कि राजस्थान विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2023 16 मार्च 2023 से शुरू हुई थी और 9 जून 2023 तक लगातार जारी रहेंगी. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पहले जारी की गई समय सारणी के अनुसार निर्बाध रूप से आयोजित हो रही है. उनका कहना है कि जिन कक्षाओं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं. उनका परीक्षा परिणाम निर्धारित समय अवधि में जारी करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मॉडर्न यूरोपीयन लैंग्वेज (स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन) के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. वाणिज्य पाठ्यक्रम में बीकॉम पार्ट- प्रथम, बीकॉम पार्ट- द्वितीय की परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं. बीकॉम पार्ट-तृतीय सहित कुछ परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही अन्य सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के परिणाम भी निर्धारित समय सीमा में घोषित किए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज पर नहीं करें भरोसा : परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार प्रसार पर विश्वास नहीं करें. परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा संबंधित सूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान में स्थित अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम परीक्षाओं के परिणाम सबसे पहले घोषित किए गए हैं.