जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के यूजी (अंडर ग्रेजुएट) और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) एंट्रेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों की ओर से मेरिट बेस पर यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी. वहीं 8 जुलाई से 15 जुलाई के बीच एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में मिशन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन ने बताया कि पीजी के लिए एंट्रेंस एग्जाम होना है, जबकि यूजी में मेरिट बेस पर डायरेक्ट एडमिशन होंगे. ये प्रक्रिया समय पर पूरी करने और समय पर क्लासेस शुरू करने की प्लानिंग है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष निर्णय लिया है कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत अंडर ग्रेजुएशन कोर्स भी सेमेस्टर स्कीम में होंगे.
इसकी शुरुआत फर्स्ट ईयर से होगी. इसमें छात्रों के पास भी 3 ईयर कोर्स और 4 ईयर कोर्स का ऑप्शन है. 10 जुलाई को पहली मेरिट कटऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इस लिस्ट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और संबंधित कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके बाद छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 18 से 21 जुलाई के बीच एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा कराई जा सकेगी.
वहीं मंगलवार को पीजी एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया. 8 जुलाई से 15 जुलाई तक सब्जेक्ट वाइज शिफ्ट में दो-दो घंटे की परीक्षाएं होंगी. इसे लेकर URATPG कन्वीनर प्रो. रश्मि जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीजी की 3200 सीट है. जिसकी तुलना में 14 हजार से ज्यादा यूनिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. सब्जेक्ट वाइज जो भी एग्जाम होगा, उसकी आंसर की 1 घंटे बाद ही अपलोड कर दी जाएगी. जिस पर छात्र को यदि कोई आपत्ति है, तो वो 48 घंटे में विश्वविद्यालय की अधिकारिक मेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आखिरी एग्जाम 15 जुलाई को होना है. उसकी आपत्तियां 17 जुलाई तक आएंगी और उनका निवारण 19 जुलाई तक कर दिया जाएगा.
वहीं 20 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी और 22 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद दोबारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि एक सब्जेक्ट टेस्ट देने से छात्र 5 पीजी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकता है. छात्र अपने टेस्ट कोर्स को देखते हुए दोबारा 5 आवेदन कर सकता है. उन आवेदनों को विभागों में जमा कराया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी. इसके बाद ही लगभग अगस्त के तीसरे सप्ताह में कक्षाएं शुरू हो पाएंगी.
पीजी एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल :
8 जुलाई - इकोनॉमिक्स, संस्कृत, विजुअल आर्ट्स, लॉ, भूगोल, हिंदी
9 जुलाई - रविवार अवकाश
10 जुलाई - समाजशास्त्र, विजुअल आर्ट्स(मूर्ति), संगीत, इतिहास, ABST (कॉमर्स)
11 जुलाई - EAFM (कॉमर्स), होम साइंस, विजुअल आर्ट्स पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, जियोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन
12 जुलाई - वनस्पति विज्ञान, गणित, जूलॉजी, साइकोलॉजी
13 जुलाई - चित्रकला, स्टेटिस्टिक्स, केमिस्ट्री, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, उर्दू, फिजिक्स, फ्रेंच
14 जुलाई - दर्शनशास्त्र, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (तबला), अंग्रेजी, एंथ्रोपोलॉजी, लोक प्रशासन
15 जुलाई - मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (M.P.A), ड्रामा, परफॉर्मिंग आर्ट्स (कथक)