कांग्रेस पार्षद की बाड़ेबंदी, आधे ही पहुंचे रिसॉर्ट...खाचरियावास बोले- गणित बदलने में समय नहीं लगता
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर के उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भाजपा के बाद कांग्रेस के पार्षदों की भी शनिवार को बाड़ेबंदी की गई. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर हुई बैठक के बाद पार्षदों को रिसॉर्ट ले जाया गया.
श्वान ने किया 6 बच्चों पर हमला, दो मासूम के चेहरे को बुरी तरह नोचा...प्लास्टिक सर्जरी की नौबत
कोटा शहर में श्वान का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ समय में श्वान कई लोगों (Dog Injured Childs in Kota) को घायल कर चुका है. शनिवार को भी एक श्वान ने 6 बच्चों पर अटैक कर दिया. इनमें दो बच्चे के चेहरे को श्वान ने बुरी तरह नोच डाला है. डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही है.
1.35 करोड़ महिलाओं के हाथ होंगे स्मार्टफोन, गहलोत सरकार की योजना में क्या कुछ है खास यहां जानिए
राजस्थान में गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपने कार्यकाल की चौथी सालगिरह मनाएगी. इसके साथ ही गहलोत सरकार महिलाओं के हाथ स्मार्टफोन देने (smart phone distribution to women) भी जा रही है. इस स्मार्टफोन के लिए सरकार ने 12 हजार करोड़ का बजट रखा है.
Jodhpur Death Case : पानी के टांके से मिला दंपती और दो साल की मासूम का शव
जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में दंपती और 2 वर्ष की बेटी का शव पानी के टांके में मिला (Couple and Daughter Found dead in Water Tank) है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है. मृतका के परिजनों ने उसके जेठ पर संदेह जताया है.
उदयपुर पहुंची विदेश मंत्रालय की टीम, G 20 शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक की तैयारियों का लिया जायजा
G 20 शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक (G20 Summit Sherpa Meeting in Udaipur) की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को विदेश मंत्रालय की टीम उदयपुर पहुंची. यहां डबोक एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम देखने के साथ ही सम्मेलन की शेरपा बैठक को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की.
केंद्रीय स्तर पर लाया जाए धर्मांतरण विरोधी कानून: बजरंग बागड़ा
राजस्थान सहित कई राज्यों में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं. धनबल के प्रभाव से हो रहे धर्म परिवर्तन पर विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से धर्मांतरण विरोधी कानून (demand for anti conversion law) बनाने की मांग की है.
गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे स्पीकर के पास...40 दिन बाद भी प्रेशर पॉलिटिक्स बरकरार
सितंबर के महीने में राजस्थान में उठे सियासी तूफान को 40 दिन गुजर (No decision on mla resignation) चुके हैं, लेकिन अब तक गहलोत समर्थक कोई विधायक अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर सीपी जोशी के पास नहीं पहुंचा है. सियासी गलियारों में गहलोत समर्थक विधायकों की ओर से इस्तीफे पर मौन धारण करना प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा माना जा रहा है.
Murder in Baran: हत्यारी बनी मां, 12 साल की बेटी को गला घोंटकर मार डाला
बारां में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी 12 साल की बेटी (Mother killed 12 years old daughter) की साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला के खिलाफ मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुष्कर मेला 2022 में (Pushkar Fair 2022) पर्यटकों के लिए मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें शनिवार को मूंछ और साफा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राम सिंह राजपुरोहित ने मूंछ प्रतियोगिता में जीत हासिल की तो साफा प्रतियोगिता में इजरायल के बर ने बाजी मारी. वहीं, मेला मैदान में लगान स्टाइल क्रिकेट मैच भी खेला गया. इसमें स्थानीय ग्रामीणों की टीम ने विदेशी टीम को करारी शिकस्त दी.
माता पिता व बेटों को मारने वाला शंकर हत्या की ऐसे रच रहा था साजिश...मोबाइल ने उगले राज
जोधपुर के लोहावट में माता-पिता और बेटों की हत्या करने के बाद खुद भी (Man dies by suicide after killing 4 family Members) आत्महत्या करने वाले शंकर बिश्नोई के मोबाइल ने कई राज उगले हैं. पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि शंकर बिश्नोई मोबाइल पर अक्सर असरदार नींद की गोलियो और जहर के बारे में सर्च किया करता था. साथ ही वह मोबाइल में क्राइम पेट्रोल व सीआईडी के एपिसोड हर दिन देखता था.