गुजरात में कांग्रेस का अच्छा माहौल, PM मोदी को गली-मोहल्लों में घूमना पड़ रहा है : CM गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात में सरकार विरोधी माहौल बना हुआ है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार (CM Gehlot on PM Modi) आना पड़ रहा है. पहली बार किसी प्रधानमंत्री को गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमना पड़ रहा है.
JEE MAIN 2023: तो क्या जनवरी में नहीं होगा जेईई मेन का पहला सेशन!
जेईई मेन 2023 (JEE MAIN 2023) को लेकर अब तक किसी तरह की कोई जानकारी जारी (Confusion About JEE MAIN 2023 First session) नहीं की गई है. इसके चलते परीक्षार्थियों में भी असमंजस की स्थिति है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी में होने वाली पहली सेशन की परीक्षाएं पोस्टपोन हो सकती हैं.
Special : मूसी महारानी की छतरी, जिसका पानी नजर उतारने व चर्म रोग में आता है काम
अलवर जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है, लेकिन इनमें सबसे खास है सिटी पैलेस के पास बनी मूसी महारानी की छतरी. इस छतरी का पानी चमत्कारी है. कहते हैं कि बच्चों की नजर उतारने के लिए पानी काम में लेते हैं, साथ ही चरम रोग में भी पानी का इस्तेमाल किया जाता है. साल भर यहां देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं. देखिए ये रिपोर्ट...
राजस्थान में दूसरे राज्यों के गैंगस्टर्स और गुर्गे बेखौफ फरारी काटते हैं, वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन राज्य पुलिस को इसकी खबर भी नहीं होती. हाल ही के कुछ ताजा मामलों में तो बाहरी राज्यों की पुलिस राजस्थान में छुपे गैंगस्टर्स के गुर्गों को पकड़ ले गई. जब हरियाणा के गैंगस्टर रमजान खान उर्फ राज हुड्डा का एनकाउंटर (gangster Raj Hooda encounter in Jaipur) पंजाब पुलिस ने जयपुर में किया, तो राज्य पुलिस की नींद खुली. अब जयपुर पुलिस किराएदारों के वेरिफिकेशन का अभियान चला, लकीर पीटने का काम कर रही है.
चाकू से गोद कर महिला की हत्या, चेहरा जलाया...सिवरेज के मेनहोल में मिला शव
जोधपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला की बेरहमी से (Jodhpur Brutal Murder) हत्या की गई और फिर उसके चेहरे को जला दिया गया. सिवरेज के मेनहोल में शव मिला है. यहां जानिए पूरा मामला.
मुख्यमंत्री गहलोत का दावा, हमारे कामों की बदौलत रिपीट होगी सरकार, खिलाफ में माहौल नहीं
चित्तौड़गढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी (CM Gehlot in Chittorgarh) प्रकार की एंटी इनकंबेंसी नहीं है. हमारी सरकार रिपीट होती है तो मैं यकीन दिलाता हूं कि इससे भी और बेहतर विकास होगा.
गहलोत-पायलट दिखेंगे एक मंच पर, राजस्थान कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रभारी
25 सितंबर के बाद सीएम गहलोत और सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुधवार को एक मंच पर दिखाई देंगे. हालांकि, इस्तीफे की पेशकश कर चुके अजय माकन को लेकर संशय बरकरार है. इतना ही नहीं, अगले 10 दिन में राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी मिलने की संभावना है.
द ग्रेट खली का चैलेंज कुबूल, धौलपुर में मजदूर के बेटे ने ऐसे दिया जवाब
धौलपुर के गांव खरेली में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो (Manoj lodha of dholpur did Great Khali challenge) रहा है. द ग्रेट खली और अब्दुल पठान का चैलेंज वीडियो देखकर 20 साल के मनोज लोधा ने भी एक हाथ से भरे हुए गैस सिलेंडर और बाइक को हाथों से उठा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनोज के इस कारनामें की चर्चा जिले भर में हो रही है.
Kota Advocates boycott work : वकीलों ने न्यायिक अधिकारी को दी कुर्सी से उठाकर बाहर फेंकने की चेतावनी
कोटा में वकीलों ने न्यायिक अधिकारी को कोटा से हटाने की मांग करते हुए मंगलवार को कार्य बहिष्कार (Kota Advocates boycott work) कर रैली निकाली. सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए वकीलों ने एमएसीटी न्यायालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. साथ ही न्यायिक अधिकारी को कुर्सी से उठाकर बाहर फेंकने और कोर्ट में ताला लगाने की चेतावनी दी.
व्यापारी से लूट का मामला : दो किमी पैदल चलकर की घेराबंदी...दबोचा तीसरा आरोपी, 20 लाख बरामद
जोधपुर जिले के फलौदी कस्बे में 15 नवंबर को अनाज व्यापारी से हुई लूट (robbery from grain merchant in Jodhpur) के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से 20 लाख रुपए बरामद किए हैं.