ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:18 PM IST

मुआवजा नहीं मिलने पर उड़ाया उदयपुर रेलवे ट्रैक, 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरुद्ध...एक हिरासत में

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट के मामले में राजस्थान एटीएस ने कार्रवाई (Blast on Udaipur Ahemdabad Railway Track) करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नाबालिग को निरुद्ध किया गया है और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

CBN कोटा की MP में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की 19 किलो से ज्यादा अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के नारायणगढ़ गांव निवासी भविष्य पाटीदार के घर पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की कोटा टीम ने दबिश दी. आरोपी के घर से 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई (19 kg illegal opium seized from MP) है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है.

गहलोत-पायलट और माकन समेत ये नेता बने स्टार प्रचारक, नोटिस पाने वाले नदारद...इस नाम ने चौंकाया

राजस्थान में सरदारशहर उपचुनाव को लेकर (Sardarshahar By Election) कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में गहलोत-पायलट और माकन समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन एक ऐसा भी नाम है जो चौंकाने वाला है. यहां देखें पूरी सूची....

Gold and Silver Coating work: जयपुर की इन गलियों बनाए जाते हैं सोने-चांदी के वर्क...जाने क्या है खास

राजधानी जयपुर में जवाहरात की शौहरत के बीच चांदी की टकसाल इलाके में पन्नीगरान मोहल्ले में होने वाले चांदी-सोने के वर्क के काम को लोग (gold and silver coating work in Jaipur) गुणवत्ता के लिहाज से सालों से आजमाते आए हैं. जयपुर में खास अंदाज में बनने वाली वर्क की डिमांड देश-विदेश में रहती है. ये सेहत के लिए जितना उम्दा है, उससे कहीं ज्यादा मेहनत इसे तैयार करने में लगती है. सोने-चांदी के वर्क को कैसे करते हैं तैयार और क्या हैं चुनौतियां पढ़िये इस रिपोर्ट में.

NEET UG 2022: दिल्ली व जम्मू एम्स एमबीबीएस पूरी होने तक वापस नहीं देगा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट

एम्स दिल्ली व जम्मू के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स कोर्स पूरा होने तक वापस नहीं लौटाए (Original docs not to return till MBBS) जाएंगे. इसका मतलब ये है कि अगर किसी विद्यार्थी को कोर्स के बीच में अन्य मौकों के लिए अगर मूल दस्तावेज चाहिए होंगे, तो उसे निराशा हाथ लगेगी. माना जा रहा है कि यह नियम अन्य केंद्रीय संस्थानों में भी लागू हो सकता है.

जंगल में गुम हो रहे 'जंगल के राजा', तीन साल में 14 बाघ व 9 शावक लापता...

राजस्थान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर खिलाड़ी और अन्य कई नामचीन हस्तियों का आना जाना लगा रहता है. यहां के टाइगर रिजर्व्स में बाघों की अधिक संख्या के कारण इसकी खास पहचान है. लेकिन चिंता की बात ये है कि यहां के जंगलों से बाघों के लापता (Tigers going missing from Rajasthan forest) होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व से तीन साल में 14 बाघ और 9 शावक गुम हो गए हैं जिससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

MSP के लिए गोली चलेगी, लाठी चलेगी, लोग मरेंगे...गुजरात मॉडल कुछ नहीं : सत्यपाल मलिक

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. मलिक ने किसानों के साथ छल होने का लगाया आरोप. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल पहले जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल कुछ नहीं है, मोदी मॉडल फेल हो गया है. मलिक ने कहा कि अब चुनाव नहीं किसानों के लिए लडूंगा.

सिरोही में बस और बाइक की भिड़ंत, 3 युवकों की मौत

सिरोही में आरणा गांव के पास बस और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत (Road Accident in Sirohi) हो गई. तीनों युवक आबूरोड की ओर जा रहे थे.

कांग्रेस अब पूरी तरह से बिखर चुकी है, कोई नहीं जोड़ सकता : कटारिया

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के बाद (Conflict in Congress) बीजेपी ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माकन का इस्तीफा देना और उसे जारी कर देना यह बताता है कि कांग्रेस पूरी तरीके से बिखर चुकी है. कोई इसे जोड़ नहीं सकता.

मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव में डकैती व फायरिंग करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव मंडावरी में हुई डकैती व फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोग्या गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है.

मुआवजा नहीं मिलने पर उड़ाया उदयपुर रेलवे ट्रैक, 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरुद्ध...एक हिरासत में

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट के मामले में राजस्थान एटीएस ने कार्रवाई (Blast on Udaipur Ahemdabad Railway Track) करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नाबालिग को निरुद्ध किया गया है और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

CBN कोटा की MP में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की 19 किलो से ज्यादा अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के नारायणगढ़ गांव निवासी भविष्य पाटीदार के घर पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की कोटा टीम ने दबिश दी. आरोपी के घर से 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई (19 kg illegal opium seized from MP) है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है.

गहलोत-पायलट और माकन समेत ये नेता बने स्टार प्रचारक, नोटिस पाने वाले नदारद...इस नाम ने चौंकाया

राजस्थान में सरदारशहर उपचुनाव को लेकर (Sardarshahar By Election) कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में गहलोत-पायलट और माकन समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन एक ऐसा भी नाम है जो चौंकाने वाला है. यहां देखें पूरी सूची....

Gold and Silver Coating work: जयपुर की इन गलियों बनाए जाते हैं सोने-चांदी के वर्क...जाने क्या है खास

राजधानी जयपुर में जवाहरात की शौहरत के बीच चांदी की टकसाल इलाके में पन्नीगरान मोहल्ले में होने वाले चांदी-सोने के वर्क के काम को लोग (gold and silver coating work in Jaipur) गुणवत्ता के लिहाज से सालों से आजमाते आए हैं. जयपुर में खास अंदाज में बनने वाली वर्क की डिमांड देश-विदेश में रहती है. ये सेहत के लिए जितना उम्दा है, उससे कहीं ज्यादा मेहनत इसे तैयार करने में लगती है. सोने-चांदी के वर्क को कैसे करते हैं तैयार और क्या हैं चुनौतियां पढ़िये इस रिपोर्ट में.

NEET UG 2022: दिल्ली व जम्मू एम्स एमबीबीएस पूरी होने तक वापस नहीं देगा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट

एम्स दिल्ली व जम्मू के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स कोर्स पूरा होने तक वापस नहीं लौटाए (Original docs not to return till MBBS) जाएंगे. इसका मतलब ये है कि अगर किसी विद्यार्थी को कोर्स के बीच में अन्य मौकों के लिए अगर मूल दस्तावेज चाहिए होंगे, तो उसे निराशा हाथ लगेगी. माना जा रहा है कि यह नियम अन्य केंद्रीय संस्थानों में भी लागू हो सकता है.

जंगल में गुम हो रहे 'जंगल के राजा', तीन साल में 14 बाघ व 9 शावक लापता...

राजस्थान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए बॉलीवुड सितारों से लेकर खिलाड़ी और अन्य कई नामचीन हस्तियों का आना जाना लगा रहता है. यहां के टाइगर रिजर्व्स में बाघों की अधिक संख्या के कारण इसकी खास पहचान है. लेकिन चिंता की बात ये है कि यहां के जंगलों से बाघों के लापता (Tigers going missing from Rajasthan forest) होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व से तीन साल में 14 बाघ और 9 शावक गुम हो गए हैं जिससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

MSP के लिए गोली चलेगी, लाठी चलेगी, लोग मरेंगे...गुजरात मॉडल कुछ नहीं : सत्यपाल मलिक

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. मलिक ने किसानों के साथ छल होने का लगाया आरोप. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल पहले जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल कुछ नहीं है, मोदी मॉडल फेल हो गया है. मलिक ने कहा कि अब चुनाव नहीं किसानों के लिए लडूंगा.

सिरोही में बस और बाइक की भिड़ंत, 3 युवकों की मौत

सिरोही में आरणा गांव के पास बस और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत (Road Accident in Sirohi) हो गई. तीनों युवक आबूरोड की ओर जा रहे थे.

कांग्रेस अब पूरी तरह से बिखर चुकी है, कोई नहीं जोड़ सकता : कटारिया

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे के बाद (Conflict in Congress) बीजेपी ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माकन का इस्तीफा देना और उसे जारी कर देना यह बताता है कि कांग्रेस पूरी तरीके से बिखर चुकी है. कोई इसे जोड़ नहीं सकता.

मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव में डकैती व फायरिंग करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव मंडावरी में हुई डकैती व फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोग्या गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.