Python In Bharatpur: ग्रामीणों के भय का अंत, 2 घंटे की मशक्कत बाद पकड़ा 17 फीट लंबा अजगर
जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला वर्धा में बीते 3 दिन से एक विशाल अजगर का भय व्याप्त था. देर रात को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 17 फीट लंबे अजगर सांप का 2 घंटे की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया (Python rescued In Bharatpur). 100 किलो वजनी अजगर ने यहां पर एक श्वान का भी शिकार किया था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने के बाद अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
अंतर्राष्ट्रीय कार्तिक मेला 2022 भी पुष्कर की एक पहचान है. ब्रह्मनगरी में देश विदेश के साधकों, श्रद्धालुओं और सैलानियों का जमावड़ा लगता है. मान्यता है कि कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक अन्य देवी देवताओं संग त्रिदेवों का भी निवास होता है.
"सुर समंदर" में गोते लगा हुआ अंजस का समापन, राजस्थान की खरी आवाज ने किया मंत्रमुग्ध
जोधपुर में राजस्थानी भाषा के साहित्य महोत्सव अंजस का शनिवार शाम सुरमयी समापन हुआ (Anjas Musical Night in Jodhpur). राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. गढ़गोविंद में आयोजित महोत्सव में रात को सबसे पहले सूफी संगत में मीर मुख्तयार अली ने राजस्थानी में कबीर के दोहों की सुरीली प्रस्तुति दी. इसके बाद बाड़मेर बॉयज बैंड ने धूम मचा दी.
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 (International Pushkar Kartik Fair 2022) में देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित के लिए अजमेर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें राजस्थानी लोक संस्कृति के साथ ही पांच राज्यों के लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति व कला को प्रदर्शित करेंगे.
मार्बल सिटी किशनगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही दिन में 4 वारदातों को दिया अंजाम
मार्बल सिटी किशनगढ़ (marble city kishangarh) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मदनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार कटला मार्केट से बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक के बाद एक कुल चार चोरी की (Four incidents of theft executed) घटनाओं को अंजाम दिया.
घर में घुस बदमाशों ने की बुजुर्ग दंपती की पिटाई, चाकू की नोक पर लूटे आभूषण
चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर (Bhupalsagar of Chittorgarh) इलाके में शनिवार की आधी रात को बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती की लाठियों से पिटाई की और चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला से सोने के आभूषण लूट ले गए.
जोधपुर में स्कूली छात्रों की पिटाई का मामला (School students thrashed in jodhpur) सामने आया है. सिटी के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों की गेट टु गेदर पार्टी चल रही थी, जिसमें कुछ बदमाश घुस आए. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की विरोध हुआ तो SUV चढ़ाने का प्रयास भी किया.
गुजरात में सत्याग्रह कर रहे उपेन फिर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा The Upen Yadav
युवा बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव गुजरात में पिछले 29 दिनों से डेरा डाले हैं. कांग्रेस के खिलाफ आंदोलनरत यादव को एक बार गिरफ्तार भी किया गया. अब फिर उन्हें पुलिस ने पकड़ा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई को लेकर मुहिम चलाई जा रही है (Upen Yadav Trends ).
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से (Video of elderly father beating in Alwar) वायरल हो रहा है. जिसमें एक कलियुगी बेटा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता की पिटाई करते नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र (Alwar Laxmangarh police station area) के ग्राम मौजपुर का है.
Special : ऊंट पालकों का ETV Bharat पर छलका दर्द...बोले- सरकार भगा रही है, अब कहां जाएं
अजमेर जिले में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेले में इस बार पशुओं (Camel Owners Came to Ajmer) पर लगाई गई पाबंदी से बेखबर कई ऊंट पालक और पशु पालक पुष्कर पहुंचे हैं. करीब 1500 पशुओं को लेकर पशु पालक पुष्कर में डटे हुए हैं. कुछ वापस लौट गए, कुछ लौट रहे हैं. खुद सुनिए क्या कह रहे हैं...