ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Rajasthan latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 1:01 PM IST

Tallest Shiv Statue: विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण आज, जुटेंगे दिग्गज

विश्वास स्वरूपम् का लोकार्पण महोत्सव संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित हो रहा है (Tallest Shiv Statue In nathdwara). आगाज आज 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा. श्रीजी की धरा नाथद्वारा-राजसमंद में हो रहे इस अहम आयोजन में सीएम अशोक गहलोत भी आज शामिल होंगे. मुरारी बापू इस शिव प्रतिमा को विश्व को समर्पित करेंगे.

भीलवाड़ा में बच्चियों की खरीद फरोख्त पर सीएम का जवाब, बोले ये 2005 का मामला

भीलवाड़ा में बच्चियों की खरीद फरोख्त की खबर को सीएम अशोक गहलोत ने भ्रामक बताया है (Bhilwara Girls auctioned On Stamp). उन्होंने कहा है कि ये घटना 2005 की है जिसे पैकेज राजनीति के तहत फैलाया जा रहा है.

राजस्थान में बेटियों के सौदा: जांच के लिए दिल्ली से पहुंची NHRC टीम, आयोग की कार्रवाई पर गरमाई सियासत

राजस्थान में बेटियों के सौदे के मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission of India) ने गहलोत सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. NHRC की 2 सदस्यीय टीम भीलवाड़ा पहुंच चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को इस मामले पर जमकर राजनीति हुई.

श्रीगंगानगर: BSF ने भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर (BSF kills Pak infiltrator) दिया. बताया गया कि पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था. ऐसे में पहले उसे ललकारा गया, लेकिन जब वो सामने नहीं आया तो उस पर फायरिंग की गई और उसे मार गिराया गया.

वीडियो बनाने के लिए फोड़ा बम, प्राइवेट पार्ट जख्मी... युवक की हालत गंभीर

भरतपुर में एक युवक वीडियो बनाने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीयों ने बताया कि युवक वीडियो बनाने के लिए ग्लास के नीचे पटाखे रखकर फोड़ (accident due to bursting of firecrackers) रहा था, तभी ग्लास उसके प्राइवेट पार्ट में जा लगा और वो लहूलुहान हो मौके पर गिर पड़ा.

Kota Knife Attack: ऑटो चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से वार, घटना सीसीटीवी में कैद

जवाहर नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक चाकूबाजी की वारदात हुई (Kota Knife Attack). जिसमें ऑटो चालक युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया और फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

भारत और फ्रांस वायुसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू, राफेल से राफेल का मुकाबला ...'प्रचंड' भी शामिल

राजस्थान में जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर भारत और फ्रांस की वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 (India and France Air Force Joint Exercise in Jodhpur) शुरू हो गया है. इसके लिए दोनों देशों की वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू जहाज और हेलीकॉप्टर जोधपुर पहुंच गए हैं. फ्रांस की वायुसेना अपने चार राफेल फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंची है. फ्रांस के दल में 220 सदस्य है. इस युद्धाभ्यास में भारत की ओर से स्वदेश में विकसित एलसीएच प्रचंड को भी शामिल किया जा रहा है.

PM Modi Mangarh Program: मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान, पीएम मानगढ़ आएंगे तो यहां विकास होना तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर (PM Modi Mangarh Program) को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मानगढ़ आ रहे हैं तो क्षेत्र का विकास तो होना ही है.

प्रदेश के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों के उपचुनाव 25 नवंबर को, नतीजे 27 को

प्रदेश के 13 जिलों के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों में 25 नवंबर को उपचुनाव (By elections in 14 Municipal Corporations) होंगे. इसके बाद 27 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि इसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर और तीन पार्षदों के बर्खास्तगी के बाद खाली हुए वार्डों को इसलिए शामिल नहीं किया गया कि इन पर कोर्ट का स्टे है.

बकरी चराने गई नाबालिग से गैंगरेप, पड़ोस के दो युवकों ने की दरिंदगी

धौलपुर में बकरी चराने गई नाबालिग से दो युवकों ने गैंगरेप (gangrape with minor girl in Dholpur) किया. आरोपी पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुसिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.

Tallest Shiv Statue: विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण आज, जुटेंगे दिग्गज

विश्वास स्वरूपम् का लोकार्पण महोत्सव संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित हो रहा है (Tallest Shiv Statue In nathdwara). आगाज आज 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा. श्रीजी की धरा नाथद्वारा-राजसमंद में हो रहे इस अहम आयोजन में सीएम अशोक गहलोत भी आज शामिल होंगे. मुरारी बापू इस शिव प्रतिमा को विश्व को समर्पित करेंगे.

भीलवाड़ा में बच्चियों की खरीद फरोख्त पर सीएम का जवाब, बोले ये 2005 का मामला

भीलवाड़ा में बच्चियों की खरीद फरोख्त की खबर को सीएम अशोक गहलोत ने भ्रामक बताया है (Bhilwara Girls auctioned On Stamp). उन्होंने कहा है कि ये घटना 2005 की है जिसे पैकेज राजनीति के तहत फैलाया जा रहा है.

राजस्थान में बेटियों के सौदा: जांच के लिए दिल्ली से पहुंची NHRC टीम, आयोग की कार्रवाई पर गरमाई सियासत

राजस्थान में बेटियों के सौदे के मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission of India) ने गहलोत सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. NHRC की 2 सदस्यीय टीम भीलवाड़ा पहुंच चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को इस मामले पर जमकर राजनीति हुई.

श्रीगंगानगर: BSF ने भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा पर BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर (BSF kills Pak infiltrator) दिया. बताया गया कि पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में काफी अंदर तक घुस आया था. ऐसे में पहले उसे ललकारा गया, लेकिन जब वो सामने नहीं आया तो उस पर फायरिंग की गई और उसे मार गिराया गया.

वीडियो बनाने के लिए फोड़ा बम, प्राइवेट पार्ट जख्मी... युवक की हालत गंभीर

भरतपुर में एक युवक वीडियो बनाने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीयों ने बताया कि युवक वीडियो बनाने के लिए ग्लास के नीचे पटाखे रखकर फोड़ (accident due to bursting of firecrackers) रहा था, तभी ग्लास उसके प्राइवेट पार्ट में जा लगा और वो लहूलुहान हो मौके पर गिर पड़ा.

Kota Knife Attack: ऑटो चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से वार, घटना सीसीटीवी में कैद

जवाहर नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक चाकूबाजी की वारदात हुई (Kota Knife Attack). जिसमें ऑटो चालक युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया और फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

भारत और फ्रांस वायुसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू, राफेल से राफेल का मुकाबला ...'प्रचंड' भी शामिल

राजस्थान में जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर भारत और फ्रांस की वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 (India and France Air Force Joint Exercise in Jodhpur) शुरू हो गया है. इसके लिए दोनों देशों की वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू जहाज और हेलीकॉप्टर जोधपुर पहुंच गए हैं. फ्रांस की वायुसेना अपने चार राफेल फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंची है. फ्रांस के दल में 220 सदस्य है. इस युद्धाभ्यास में भारत की ओर से स्वदेश में विकसित एलसीएच प्रचंड को भी शामिल किया जा रहा है.

PM Modi Mangarh Program: मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान, पीएम मानगढ़ आएंगे तो यहां विकास होना तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर (PM Modi Mangarh Program) को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मानगढ़ आ रहे हैं तो क्षेत्र का विकास तो होना ही है.

प्रदेश के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों के उपचुनाव 25 नवंबर को, नतीजे 27 को

प्रदेश के 13 जिलों के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों में 25 नवंबर को उपचुनाव (By elections in 14 Municipal Corporations) होंगे. इसके बाद 27 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि इसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर और तीन पार्षदों के बर्खास्तगी के बाद खाली हुए वार्डों को इसलिए शामिल नहीं किया गया कि इन पर कोर्ट का स्टे है.

बकरी चराने गई नाबालिग से गैंगरेप, पड़ोस के दो युवकों ने की दरिंदगी

धौलपुर में बकरी चराने गई नाबालिग से दो युवकों ने गैंगरेप (gangrape with minor girl in Dholpur) किया. आरोपी पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुसिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.