ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - 27 December 2022

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:15 PM IST

RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई उगल रहा कई राज

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं (RPSC Paper Leak Case). मास्टरमांइड सुरेश विश्नोई पुलिस रिमांड पर है और कई ऐसे राज उगले हैं जो सोच से भी परे है. जानकारी के मुताबिक उसने बताया है कि कैसे तकनीक के सहारे उसने सबको मात देने की कोशिश की!

Farmers Hunger Strike in Bikaner: ठिठुरन भरी ठंड में धरने पर बैठे हैं केजेडी नहर के किसान

भारत पाक बॉर्डर पर स्थित खाजूवाला गांव के किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं (Farmers Hunger Strike in Bikaner). कुछ ने भूख हड़ताल की राह पकड़ी है. अनशन का आज छठा दिन है जिसमें आज महिलाएं भी शामिल होंगी.

गांव में मौत होने पर नहीं बंद किया दुकान, युवक ने दुकानदार पर कर दी फायरिंग

श्रीगंगानगर में सोमवार को एक युवक ने दुकानदार को गोली (Youth Shot in Shopkeeper) मार दी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया. मामला घड़साना मंडी के रोजड़ी गांव का है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

सीकर में धुंध और कोहरे के बीच आधा दर्जन वाहनों में टक्कर...एक की मौत, कई जख्मी

सीकर में मंगलवार को छाए कोहरे के बीच (Road Accident in sikar) हाईवे पर करीब आधा दर्जन वाहनों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक जख्मी बताए जा रहे हैं.

Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

साल 2022 में क्राइम और करप्शन की कई घटनाएं हुईं. बात राजस्थान की करें तो यहां एसीबी ने भ्रष्टाचार की कमर तोड़ कर रख दी. ACB ने इस साल (Rajasthan Year Ender 2022) अब तक भ्रष्टाचार से संबंधित 650 प्रकरणों को दर्ज किया है, जबकि 450 से अधिक ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दे चुकी है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Ground Report: शहर में 28 स्थाई-अस्थाई रैन बसेरे, फिर भी फुटपाथ पर सोने को मजबूर

सरकार के आदेश के पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम शहर में 14 अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं. इसके साथ ही 14 स्थाई रैन बसेरे स्थाई तौर पर संचालित हैं. फिर भी लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत सर्द रात में राजधानी के पॉश एरिया में फुटपाथ पर अपने कुनबे के साथ डेरा डाले लोगों के बीच पहुंचा, और उनसे हकीकत जानने की कोशिश की.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

समय पर होंगे JEE Main और Advanced के एग्जाम, 3 साल से गड़बड़ा रहा था IIT का सेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी. बता दें, जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main 2023) जनवरी और अप्रैल महीने में होगी. वहीं, एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा.

जयपुर ज्वेलरी शो का समापन: जेवरात के जलसे में यंगिस्तान ने दिखाया हुनर, 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने जीता दिल

जयपुर ज्वेलरी शो (JSS) का सोमवार को समापन हुआ. इस बार शो में कई नए ट्रेंड के (Jaipur Jewellery Show 2022 Concludes) ज्वेलरी दिखाई दिए. जिसके लिए शहर के बाहर से भी सैलानी पहुंचे थे. शो में 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं रशियन एमराल्ड और पोल्की में बना 1.35 करोड़ रुपए का मास्टर पीस हार भी आकर्षण का केन्द्र रहा.

RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई उगल रहा कई राज

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं (RPSC Paper Leak Case). मास्टरमांइड सुरेश विश्नोई पुलिस रिमांड पर है और कई ऐसे राज उगले हैं जो सोच से भी परे है. जानकारी के मुताबिक उसने बताया है कि कैसे तकनीक के सहारे उसने सबको मात देने की कोशिश की!

Farmers Hunger Strike in Bikaner: ठिठुरन भरी ठंड में धरने पर बैठे हैं केजेडी नहर के किसान

भारत पाक बॉर्डर पर स्थित खाजूवाला गांव के किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं (Farmers Hunger Strike in Bikaner). कुछ ने भूख हड़ताल की राह पकड़ी है. अनशन का आज छठा दिन है जिसमें आज महिलाएं भी शामिल होंगी.

गांव में मौत होने पर नहीं बंद किया दुकान, युवक ने दुकानदार पर कर दी फायरिंग

श्रीगंगानगर में सोमवार को एक युवक ने दुकानदार को गोली (Youth Shot in Shopkeeper) मार दी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया. मामला घड़साना मंडी के रोजड़ी गांव का है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

सीकर में धुंध और कोहरे के बीच आधा दर्जन वाहनों में टक्कर...एक की मौत, कई जख्मी

सीकर में मंगलवार को छाए कोहरे के बीच (Road Accident in sikar) हाईवे पर करीब आधा दर्जन वाहनों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक जख्मी बताए जा रहे हैं.

Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

साल 2022 में क्राइम और करप्शन की कई घटनाएं हुईं. बात राजस्थान की करें तो यहां एसीबी ने भ्रष्टाचार की कमर तोड़ कर रख दी. ACB ने इस साल (Rajasthan Year Ender 2022) अब तक भ्रष्टाचार से संबंधित 650 प्रकरणों को दर्ज किया है, जबकि 450 से अधिक ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दे चुकी है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Ground Report: शहर में 28 स्थाई-अस्थाई रैन बसेरे, फिर भी फुटपाथ पर सोने को मजबूर

सरकार के आदेश के पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम शहर में 14 अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं. इसके साथ ही 14 स्थाई रैन बसेरे स्थाई तौर पर संचालित हैं. फिर भी लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत सर्द रात में राजधानी के पॉश एरिया में फुटपाथ पर अपने कुनबे के साथ डेरा डाले लोगों के बीच पहुंचा, और उनसे हकीकत जानने की कोशिश की.

जनवरी में मिल सकता है तोहफा, इंदौर-जयपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

जनवरी में जयपुर के लोगों को रेलवे की ओर से तोहफा मिलने का आसार है. नए साल से इंदौर-जयपुर के बीच (vande bharat train from Jaipur to indore) वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

समय पर होंगे JEE Main और Advanced के एग्जाम, 3 साल से गड़बड़ा रहा था IIT का सेशन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा समय पर आयोजित की जाएगी. बता दें, जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main 2023) जनवरी और अप्रैल महीने में होगी. वहीं, एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा.

जयपुर ज्वेलरी शो का समापन: जेवरात के जलसे में यंगिस्तान ने दिखाया हुनर, 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने जीता दिल

जयपुर ज्वेलरी शो (JSS) का सोमवार को समापन हुआ. इस बार शो में कई नए ट्रेंड के (Jaipur Jewellery Show 2022 Concludes) ज्वेलरी दिखाई दिए. जिसके लिए शहर के बाहर से भी सैलानी पहुंचे थे. शो में 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं रशियन एमराल्ड और पोल्की में बना 1.35 करोड़ रुपए का मास्टर पीस हार भी आकर्षण का केन्द्र रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.