Diwali 2022: आज बन रहा ये खास संयोग, इस लग्न में पूजा करने से मिलेगी अपार धन दौलत
वैदिक पंचांग अनुसार इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं दिवाली पर कैसे करें लक्ष्मी पूजा (Diwali 2022 Maa Laxmi Puja) और इसका शुभ मुहूर्त और तिथि क्या है.
Diwali 2022: आज अगर हुई यह छोटी सी भूल तो 72 घंटे घरों में कैद हो सकती हैं देवी महालक्ष्मी
खुशियों के त्योहार दीपावली पर इस बार लोगों की छोटी सी भूल भारी पड़ सकती है. लक्ष्मी पूजन के बाद दूसरे दिन सूर्योदय से 2 घंटे 21 मिनट पहले ही लक्ष्मीजी का पाटा उठाना होगा. यहां जानिए पूरी खबर...
जयपुर में विरासत के संरक्षण को बनाए गए हेरिटेज निगम के बाद अब प्राधिकरण बनाया जा (City Heritage Authority forms in Jaipur) रहा है. यह प्राधिकरण हेरिटेज निगम के 30 वार्डों में काम करेगा. जिसमें प्रमुख रूप से परकोटा और उससे लगे बफर जोन शामिल होंगे.
दीपावली पर पिंक सिटी जयपुर रोशनी से जगमगा (Diwali Celebrations in Jaipur) रही है. पांच दिवसीय दीपोत्सव पर परकोटा क्षेत्र हो या फिर शहर का बाहरी इलाका, सभी जगह खास थीम पर लाइटिंग की गई है. वहीं, शहर के त्रिपोलिया बाजार को तिरंगे की थीम पर सजाया गया है तो छोटी चौपड़ पर डिज्नीलैंड लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं.
City Lifeline: करौली का लाल पत्थर न तो जल्दी ठंडा होता है और न ही गर्म, पानी पड़ने पर आता है निखार
पूर्वी राजस्थान में स्थित करौली जिला सेंड स्टोन (Karauli Red stone) के कारोबार के लिए खास पहचान रखता है. यहां के लाल और चक्कादार पत्थरों का उपयोग दिल्ली के लालकिला, संसद, आगरा-फतेहपुर सीकरी के किले समेत कई खास इमारतों में किया गया है. जिले का पत्थर कारोबार करीब 60 करोड़ रुपए सलाना का है.
जागते रहो: त्योहारी सीजन में साइबर ठगों ने बदला ठगी का पैटर्न, बचाव को सतर्क रहने की जरूरत
त्योहारी सीजन में अब लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठगों ने ठगी के तरीकों में बदलाव (Cyber thugs active in festive season) किया है. इन दिनों ठगों की ओर से लोगों को ऑफरों के साथ ही कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर पुलिस सामने आई है. ताकि आम लोगों को ठगी से बचाया जा सके.
CM गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान में महात्मा ज्योतिबा राव फुले समेत 3 बोर्ड के गठन को मंजूरी
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले (Mahatma Jyotiba Rao Phule), राजस्थान राज्य धोबी कल्याण बोर्ड और राजस्थान चर्म शिल्प विकास बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी (boards Proposal approved) दी है. इससे अब सूबे के हर वर्ग का समग्र विकास संभव होगा.
सतीश पूनिया का 58वां जन्मदिन, नहीं कर रहे शक्ति प्रदर्शन...लड़कियों को दिया ये खास तोहफा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का आज 58 वां जन्मदिन (Satish Poonia 58th Birthday) है. पूनिया इस बार अपने जन्मदिन पर किसी तरह का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. वे अपना जन्मदिन सामाजिक सरोकार के अंदाज में मना रहे हैं.
गहलोत सरकार ने संविदाकर्मियों के साथ कुठाराघात किया, अपने हर वादे से मुकरी : राठौड़
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को बीकानेर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में (Rajendra Rathore in Bikaner) शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने संविदाकर्मियों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपने हर वादे से मुकरी है.
सलमान रुश्दी जीवित, लेकिन एक आंख की रोशनी गंवा दी : रिपोर्ट
दो महीने पहले न्यूयॉर्क राज्य में व्याख्यान देने की तैयारी के दौरान हुए हमले के बाद सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई और एक हाथ पर भी इसका असर पड़ा है. उनके एजेंट ने इसकी पुष्टि की है.