ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 1:14 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

केदारनाथ यात्रा पर गए राजस्थान के सैकड़ों यात्री रास्ते में फंसे, प्रशासन से मदद की गुहार

राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से केदारनाथ यात्रा पर गए सैकड़ों यात्री रास्ते में फंस गए हैं. गंगोत्री से उत्तरकाशी के बीच चट्टान दरकने के कारण रास्ते (Landslide between Gangotri to Uttarkashi) को एहतियान बंद कर दिया है, जिसके कारण यात्री बुरी तरह से फंस गए हैं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गहलोत ने ताल ठोकी, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करूंगा नामांकन

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने केरल में ये बड़ा एलान किया. कहा- वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा करेंगे.

अशोक गहलोत अगला बजट पेश करेंगे, मुख्यमंत्री की रेस का अभी प्रश्न ही नहीं उठता- महेंद्र चौधरी

राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा (Mahendra Chaudhary on Ashok Gehlot) कि प्रदेश का अगला बजट गहलोत ही मुख्यमंत्री के रूप में पेश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की रेस का अभी प्रश्न ही नहीं उठता है.

आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!

राजस्थान में सीएम पद पर कौन? इसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं. अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच आज प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). इधर पायलट खेमा समर्थकों को चुप्पी साधने और संयम से व्यवहार करने की गुजारिश कर रहा है.

Khachariyawas On CM: गहलोत के मंत्री खाचरियावास के बदले सुर, बोले- आलाकमान तय करेगा अगला सीएम कौन?

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सुर थोड़े बदले लग रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये कहना जल्दबाजी होगी (Speculation over Next Rajasthan CM) लेकिन जो भी आलाकमान तय करेगा वही सबको स्वीकार होगा .

खातोली की पार्वती नदी में आया उफान, MP से टूटा संपर्क

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी शुक्रवार को एक बार फिर उफान आ (Parvati river water level increased) गई और नदी में पानी अधिक पानी आने के साथ ही पुलिया पर 2 फिट पानी की चादर लग गई. जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट गया. जिससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.

Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में मेघ मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में विदाई से पहले मानसून (Rajasthan Monsoon Update) प्रदेश को तरबतर करने में लगा हुआ है. पश्चिमी राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश का असर बना हुआ है. विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

International Sign Language Day 2022: जानिए वो 10 सांकेतिक शब्द, जो बधिरों की बात समझने के लिए हैं जरूरी

अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Sign Language Day 2022) पर सीखते हैं वो 10 सांकेतिक शब्द, जो बधिरों की बात समझने के लिए जरूरी है. इन दस शब्दों के जरिए हम उनकी प्रारंभिक बात या समस्या को समझ सकते हैं.

बसपा से कांग्रेस में आए गहलोत समर्थकों का U turn, शुरू की पायलट की तारीफ

बसपा से कांग्रेस में आए गहलोत समर्थकों ने यू टर्न लिया है (Gehlot Loyalist MLAs U turn). पायलट की तारीफ शुरू कर दी है. निर्दलीय भी गहलोत के साथ हैं लेकिन पायलट के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं.

Police Action on Gamblers : जुआरियों पर DST और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार

धौलपुर जिले में डीएसटी और राजाखेड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी और पुलिस की टीम ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया (Police arrested 12 gamblers) है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख से अधिक रुपए की जुआ खेलने की साम्रगी बरामद की है.

केदारनाथ यात्रा पर गए राजस्थान के सैकड़ों यात्री रास्ते में फंसे, प्रशासन से मदद की गुहार

राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से केदारनाथ यात्रा पर गए सैकड़ों यात्री रास्ते में फंस गए हैं. गंगोत्री से उत्तरकाशी के बीच चट्टान दरकने के कारण रास्ते (Landslide between Gangotri to Uttarkashi) को एहतियान बंद कर दिया है, जिसके कारण यात्री बुरी तरह से फंस गए हैं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गहलोत ने ताल ठोकी, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करूंगा नामांकन

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने केरल में ये बड़ा एलान किया. कहा- वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा करेंगे.

अशोक गहलोत अगला बजट पेश करेंगे, मुख्यमंत्री की रेस का अभी प्रश्न ही नहीं उठता- महेंद्र चौधरी

राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा (Mahendra Chaudhary on Ashok Gehlot) कि प्रदेश का अगला बजट गहलोत ही मुख्यमंत्री के रूप में पेश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की रेस का अभी प्रश्न ही नहीं उठता है.

आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!

राजस्थान में सीएम पद पर कौन? इसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं. अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. इस सबके बीच आज प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे (Sachin Pilot Sonia Gandhi Meeting). इधर पायलट खेमा समर्थकों को चुप्पी साधने और संयम से व्यवहार करने की गुजारिश कर रहा है.

Khachariyawas On CM: गहलोत के मंत्री खाचरियावास के बदले सुर, बोले- आलाकमान तय करेगा अगला सीएम कौन?

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सुर थोड़े बदले लग रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये कहना जल्दबाजी होगी (Speculation over Next Rajasthan CM) लेकिन जो भी आलाकमान तय करेगा वही सबको स्वीकार होगा .

खातोली की पार्वती नदी में आया उफान, MP से टूटा संपर्क

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी शुक्रवार को एक बार फिर उफान आ (Parvati river water level increased) गई और नदी में पानी अधिक पानी आने के साथ ही पुलिया पर 2 फिट पानी की चादर लग गई. जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क कट गया. जिससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.

Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में मेघ मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में विदाई से पहले मानसून (Rajasthan Monsoon Update) प्रदेश को तरबतर करने में लगा हुआ है. पश्चिमी राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश का असर बना हुआ है. विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

International Sign Language Day 2022: जानिए वो 10 सांकेतिक शब्द, जो बधिरों की बात समझने के लिए हैं जरूरी

अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Sign Language Day 2022) पर सीखते हैं वो 10 सांकेतिक शब्द, जो बधिरों की बात समझने के लिए जरूरी है. इन दस शब्दों के जरिए हम उनकी प्रारंभिक बात या समस्या को समझ सकते हैं.

बसपा से कांग्रेस में आए गहलोत समर्थकों का U turn, शुरू की पायलट की तारीफ

बसपा से कांग्रेस में आए गहलोत समर्थकों ने यू टर्न लिया है (Gehlot Loyalist MLAs U turn). पायलट की तारीफ शुरू कर दी है. निर्दलीय भी गहलोत के साथ हैं लेकिन पायलट के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं.

Police Action on Gamblers : जुआरियों पर DST और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार

धौलपुर जिले में डीएसटी और राजाखेड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी और पुलिस की टीम ने 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया (Police arrested 12 gamblers) है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख से अधिक रुपए की जुआ खेलने की साम्रगी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.