सवाईमाधोपुर के सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामला, 11 साल बाद आज होगा सजा का एलान
सवाईमाधोपुर के सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले में आज सजा का एलान होगा. यह पूरी घटना 17 मार्च 2011 की है, इसमें 11 साल 8 महीने की लंबी सुनवाई के बाद फैसला आएगा. जानिए क्या है पूरा मामला...
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा: निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत, 2 की मौत...10 घायल
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Barmer) सामने आया है. निजी बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
5 दिन पहले खोए मां-बाप, अब छूटा भाई का भी साथ...7 बेटियों के लिए क्राउड फंडिंग से 1 करोड़ से अधिक जमा
बाड़मेर जिले में पांच दिन पहले बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से माता-पिता का निधन हो गया. जबकि आज पांच दिन बाद 4 साल के भाई ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. घर पर मौजूद 7 बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन 7 बेटियों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया, जिसमें अभी तक करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक खाते में जमा हो चुके हैं.
जयपुर: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दबे दो मजदूरों की मौत, एक की हालत नाजुक
जयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश (Tragic accident in Jaipur) आया. जिसकी जद में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में वाल्व की लीकेज को ठीक करने के लिए 3 मजदूर चेंबर में उतरे थे. इसी बीच मलबा ढह गया. जिसमें तीनों दब गए.
परमवीर मेजर शैतान सिंह का 60वां बलिदान दिवस आज, सेना ने किया शहीद को याद
1962 के भारत-चीन युद्ध (India China War 1962) में देश की सीमा की रक्षा को अपना सर्वोच्च निछावर करने वाले शहीद परमवीर मेजर शैतान सिंह (Major Shaitan Singh) का आज 60वां बलिदान दिवस है. इस अवसर पर शुक्रवार को पावटा के मेजर शैतान सिंह सर्कल पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.
Rajasthan Weather Update: बढ़ने लगी ठंड, चूरू में 7 डिग्री पहुंचा पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात गुरुवार को सबसे कम तापमान चूरू का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Churu recorded lowest temperature) किया गया. विभाग की मानें तो आगामी एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क बने रहने की संभावना है.
Kota: गेपरनाथ में डूबने से दो कोचिंग छात्रों की मौत, कर रहे थे JEE की तैयारी
कोटा के गेपरनाथ महादेव मंदिर के नजदीक चंबल नदी से जुड़े हुए कुंड में नहाते समय गुरुवार को दो कोचिंग छात्र डूब (students died due to drowning) गए. शुक्रवार को दोनों छात्रों का शव बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस सेवादल सचिव हजरत अली हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
ब्यावर पुलिस ने कांग्रेस सेवादल सचिव हजरत अली (Rajasthan Hazrat Ali murder case) हत्याकांड मामले में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया. इसके साथ ही हत्या की वजह भी अब साफ हो गई है.
गायत्री देवी की वसीयत को लेकर देवराज और लालित्या को राहत
गायत्री देवी की वसीयत (Gayatri Devi legacy Case) को लेकर देवराज और लालित्या को न्यायालय से राहत मिली है. अदालत ने दायर अस्थाई निषेधाज्ञा के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है.
सरदारशहर उपचुनाव के लिए (Sardarshahar assembly by election) कांग्रेस ने अजय माकन को स्टार प्रचारक बनाया है तो वहीं इस सूची से सीएम के करीबियों को दूर रखा गया है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने यह सूची जारी की. जिसके बाद पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर यह बड़ी बात कही...