चीन के साथ सैन्य झड़प के मसले पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
जयपुर में राहुल गांधी की पीसी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है (Rahul Gandhi in PC On Tawang). उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि आप मुझसे चीन और तवांग को लेकर सवाल नहीं करेंगे. वहां भारत के सैनिकों को चीन के सैनिक पीट रहे हैं.
2018 के बाद फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती निकाली गई (Pharmacist Recruitment Exam). लेकिन ये भर्ती लिखित होने के बजाय मेरिट बेस पर हो रही है, जिसका खामियाजा फ्रेशर्स को भुगतना पड़ेगा. आखिरी बार साल 2013 में 1209 पदों पर भर्ती हुई थी.
MLA Shouts at ASI: विधायक ने ASI को दी घुड़की, DM और SP के सामने बोले- मैं MLA, मुझसे ऊपर कौन!
राजसमंद में भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जमकर गुस्से का इजहार किया (MLA Shouts at ASI on Duty). उनकी नाराजगी की वजह ASI का अपनी ड्यूटी की दुहाई देना रहा. MLA साहब अपने पद और रसूख का हवाला देते बार बार देखे गए. कलेक्टर दफ्तर में दाखिल हुए और पुलिस कर्मी को निलंबित कराकर ही लौटे.
गहलोत सरकार के 4 साल पूरे, आज मुख्यमंत्री होंगे मीडिया से मुखातिब
गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे होने को लेकर जश्न मनाने की तैयारी में है. सरकार का यह जश्न आज से शुरू हो जाएगा. 28 दिसंबर तक अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं, सीएम अशोक गहलोत आज मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने 4 साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे.
Jodhpur Cylinder Blast: शनिवार सुबह एक और मौत, मरने वालों की तादाद 33
भूंगरा सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है (Jodhpur Cylinder Blast). 8 दिसंबर को बारात के निकलने से पहले हादसा हुआ था. पीड़ित परिजनों को मुआवजा कितना दिया जाए इसे लेकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस भाजपा इस मुद्दे को लेकर आमने सामने है. इस बीच गहलोत सरकार के बाद केन्द्र ने भी मुआवजे का एलान किया है. PMNRF से मृतक परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 राशि देने की घोषणा की गई है.
गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ: फ्लैगशिप योजनाओं के जरिए अब आमजन को साधने की रणनीति तैयार
प्रदेश की गहलोत सरकार को सत्ता संभाले चार (Gehlot government completes four years) साल हो गए. इन चार सालों में फ्लैगशिप योजनाओं के जरिये सरकार ने आम जनता को राहत देने की कोशिश की. सरकार अब प्रदर्शनी और प्रचार-प्रसार के जरिए इन योजनाओं का बखान आम जनता के बीच करेगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन (JEE Main 2023) में प्रवेश बोर्ड पात्रता सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 75 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है. जबकि बीते तीन सालों में इस बोर्ड पात्रता से रियायत दी जा रही थी. इस बोर्ड पर्सेंटेज की शर्त दोबारा लगाई जाने से हजारों की संख्या में तैयारी कर रहे स्टूडेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Student Eligibility Criteria) से बाहर हो गए हैं.
राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference in Jaipur) करते हुए साफ कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं और भाजपा के दबाव में आकर कांग्रेस छोड़ देते हैं, ऐसे लोग पार्टी से चले जाएं. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए. हमें ऐसे लोग चाहिए जो भाजपा से लड़ें और कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा करें.
चार साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. कटारिया ने कहा कि राजस्थान की राजनीति और लोकतंत्र में राज करने वाली पार्टियों के चरित्र के आधार पर कहना पड़ रहा है कि ये 4 साल भारत की राजनीति में कलंक के रूप में याद किए जाएंगे.
वसुंधरा का बड़ा बयान : हम एकजुट, CM का चेहरा दिल्ली तय करेगी...गहलोत-राहुल पर बोला तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय न आकर अपने घर से मीडिया से रूबरू हुईं. राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल के जश्न पर सवाल उठाए. साथ ही राजे ने राजस्थान बीजेपी की गुटबाजी को लेकर कहा कि हमारा सीएम का चेहरा दिल्ली तय करेगी.