गहलोत का पायलट पर पलटवार, कहा- बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं, सरकार रिपीट पर फोकस होना चाहिए
सचिन पायलट के गहलोत के खिलाफ दिए गए बयान पर गहलोत (Cm Gehlot on Pilot Statement) ने पलटवार किया है. गहलोत ने कहा कि पायलट को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. आलाकमान ने भी इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इस समय फोकस सरकार रिपीट कैसे हो इसपर होना चाहिए.
पायलट का बड़ा बयान: कांग्रेस में कानून सबके लिए समान, खड़गे लेंगे जल्द ही कोई निर्णय
राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बहिष्कार (Pilot on Legislature party meeting boycott case) के बाद से शांत बैठे पायलट ने आज इस मामले में बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा कि पार्टी में कानून सबके लिए समान है. पायलट ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस बार बजट दिसंबर के आखिरी सप्ताह में या जनवरी के पहले सप्ताह में लाने जा रही है. ऐसे में अब वित्त विभाग ने बजट पूर्व संवाद (Rajasthan Budget Preparation) भी शुरू कर दिया है. 1 नवंबर से 15 नवंबर तक विभागीय स्तर पर बजट पूर्व संवाद होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बजट पूर्व संवाद करके सुझाव लेंगे.
दुखद: छत पर कपड़े सुखा रही मां के पीछे पहुंची 5 साल की मासूम, चार मंजिला छत से गिरने से मौत
राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है (Girl dies by falling in Jaipur). विद्याधर नगर स्थित ए-ब्लॉक में चार मंजिला छत से गिरने के चलते एक 5 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
Accident In Baran: ओवरटेक करते समय कार पलटी, 2 की मौत 2 घायल
छबड़ा उपखण्ड मुख्यालय के बापचा थाना क्षेत्र के घटा घाटी गांव के पास ओवरटेक करते समय कार पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई (Accident In Baran). कार सवार अन्य 2 गंभीर घायल हो गए जिन्हे कोटा रेफर किया गया है.
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर बयानबाजी का दौर परवान चढ़ने लगा है. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान के बाद राजस्थान में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा की सचिन पायलट मौजूदा दौर में देश की डिमांड है
उदयपुर: कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में तीन पुलिस अधिकारियों को किया गया बहाल
राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में सस्पेंड हुए तीन पुलिस अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद तीन आरपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था.
जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से दहशत, मॉक ड्रिल का पता चलने पर यात्रियों ने ली राहत की सांस
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई. ताकि पर्यटन और शादियों के सीजन में यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो. जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, कुछ देर बाद इसे मॉक ड्रिल करार दिया गया.
बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के सहायक अभियंता को रंगे हाथों पकड़ा
बूंदी में एसीबी की टीम ने (Big action of ACB in Bundi) एक सहायक अभियंता को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी अभियंता से राशि बरामद कर ली गई है.
पायलट ने तोड़ी चुप्पी- अनुशासनहीनता करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई, मोदी ने गुलाम नबी की भी तारीफ की
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच लंबे समय से खामोशी साधे बैठे सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को सीएम गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से की.