पंचायत चुनाव आज: अलवर-धौलपुर में पहले चरण के लिए वोटिंग आज
अलवर और धौलपुर जिले में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के लिए प्रथम चरण के लिए आज वोटिंग (Panchayat Chunav Voting)होगी. इसे लेकर निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान सुबह 8 बजे से सायं 5 तक होगा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक दोनों जिलों में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
डेंगू मुक्त राजस्थान: आज से प्रदेश भर में चलेगा अभियान
राज्य में आज से 'डेंगू मुक्त राजस्थान' (Dengue Free Rajasthan) चलाया जाएगा. 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय से जुटने के निर्देश दिए थे.
समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से
मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration) आज से प्रारम्भ होगा. मूंग, उड़द एवं सोयाबीन 1 नवम्बर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से की जाएगी.
बीकानेर में पूनिया: आज भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) आज बीकानेर में प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संगठन गतिविधियों को लेकर बैठक करेंगे और उसके बाद बीकानेर से तारानगर के लिए रवाना होंगे. पूनिया दो दिन के दौरे पर बीकानेर मंगलवार को पहुंचे थे.
बाल आयोग अध्यक्ष का झूंझुनू-सीकर दौरा आज
बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) आज सीकर-झूंझुनू के दौरे पर होंगी. वो विद्यालय में बच्चियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर यहां होंगी. इस मामले में वो जिले के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले वो सीकर फिर झूंझुनू के लिए रवाना होंगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय बिहार दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंचेंगे. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जाना है.
यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में आज सुनवाई करेगा. इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ मामले पर सुनवाई करेगी. इसी पीठ ने आठ लोगों की 'बर्बर' हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर आठ अक्टूबर को असंतोष व्यक्त किया था. मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्रूज पार्टी में ड्रग्स मामला : आर्यन खान की जमानत पर फैसला आज
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग केस में फंसने के बाद सुर्खियों में हैं. 14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मुंबई की सेशन कोर्ट बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में कोर्ट आज तय करेगा कि आर्यन खान अभी जेल में ही रहेंगे या उन्हें बेल मिलेगी.
पीएम मोदी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का आज उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस पर आयोजित एक समारोह में भी भाग लेंगे. इसके बाद वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए एक जन समारोह में भी भाग लेंगे.
वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों से पीएम मोदी का संवाद
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम छह बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए तेल एवं गैस क्षेत्र के वैश्विक सीईओ और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे. इस बातचीत का व्यापक विषय स्वच्छ वृद्धि और संवहनीयता को बढ़ावा देना है.