कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सलीम अली बर्ड रिसर्च सेंटर में राजस्थान के एक शाधार्थी छात्र की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई. दरअसल, मंगलवार को जंगली हाथी ने विशाल (25) पर हमला कर दिया था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.
बताया गया कि कोयंबटूर-अनकट्टी रोड के पास विशाल खाना खाने के बाद अपने दो दोस्तों के साथ घूम रहा था. इस दौरान वो गलती से हाथी के समीप आ गया, जिसके बाद हाथी ने उसे पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे कोट्टाथारा सरकारी जनजातीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां हालत अधिक गंभीर होने पर उसे कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: धौलपुर में पलटी निजी बस, 22 जख्मी, कई की स्थिति नाजुक, शराब के नशे में धुत था चालक
विशाल के दोस्तों ने बताया कि अचानक जंगली हाथी को सामने से आता देख वो लोग वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच हाथी ने सूंड से विशाल पर हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद वो किसी तरह उक्त घटना से वहां मौजूद अन्य लोगों को अवगत कराए, जिनकी मदद से जख्मी विशाल को अस्पताल पहुंचाया जा सका. लेकिन वहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे कोयंबटूर के मशहूर साईंबाबा कॉलोनी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.