जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस वर्ष 9 सितंबर, 2023 को पहली सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा होगी. इसके अलावा परीक्षा कैलेंडर में चिकित्सा विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती सहित सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) में शामिल पदों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रदेश के युवा बेरोजगारों को जिस परीक्षा कैलेंडर जारी होने का इंतजार था, वो इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए वर्ष 2023-24 के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 9 सितंबर 2023 को सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 17 सितंबर को कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. जबकि इसी महीने 24 सितंबर को संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) सीधी भर्ती और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में संविदा नर्स (जीएनएम) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
इसके बाद 14 अक्टूबर को संगणक सीधी भर्ती परीक्षा और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा होगी. जबकि 21 अक्टूबर को पहली पारी में कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा और दूसरी पारी में सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम समय के साथ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रसारित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -PTI भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- अभी और लगेगा वक्त
इसके अलावा दिसंबर में उपकारापाल सीधी भर्ती परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा और पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा होगी. जनवरी में कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा और प्लाटून कमांडो सीधी भर्ती परीक्षा होगी. जबकि फरवरी में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा और जिलेदार (सिंचाई) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. इन परीक्षाओं की तारीखें अब तक निर्धारित नहीं की गई है.
आपको बता दें कि हाल ही में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवा बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया था. साथ ही लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने और वर्ष 2023-24 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की मांग की थी.