जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त रह गए पदों पर लगातार पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर रहा है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल-1 में पात्र पाए गए नॉन टीएसपी क्षेत्र के 51, विशेष शिक्षा एचआई के 1 और टीएसपी क्षेत्र के 6 अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी की है.
इसके साथ ही लेवल-2 के हिंदी विषय के नॉन टीएसपी क्षेत्र के 117, विशेष शिक्षा एचआई के 3, टीएसपी क्षेत्र के 7 और टीएसपी क्षेत्र में ही विशेष शिक्षा एमआर के 1 अभ्यर्थी का चयन करते हुए सूची जारी की है. वहीं, लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय की दो सूची जारी करते हुए नॉन टीएसपी क्षेत्र के 70, विशेष शिक्षा एचआई के 15, विशेष शिक्षा एमआर के 15 और टीएसपी क्षेत्र के 8 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. इसी तरह संस्कृत विषय की दो सूची जारी करते हुए नॉन टीएसपी क्षेत्र में 21, विशेष शिक्षा एचआई के 4 और टीएसपी क्षेत्र के 3 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन किया गया है.
पढ़ेंः थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के सफल अभ्यर्थियों की एक और सूची जारी
अंग्रेजी विषय की दूसरी सूची जारीः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की दूसरी सूची जारी करते हुए नॉन टीएसपी क्षेत्र के 123, विशेष शिक्षा एमआर के 10, विशेष शिक्षा एचआई के 4 और टीएसपी क्षेत्र के 14 अभ्यर्थियों को मौका दिया है. वहीं सामाजिक अध्ययन की दूसरी सूची में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 54, विशेष शिक्षा एचआई के 4, विशेष शिक्षा एमआर के 10, विशेष शिक्षा वीआई का 1 और टीएसपी क्षेत्र के 6 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में लेवल-2 के उर्दू विषय में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6 और पंजाबी विषय में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1 अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन कर सूची प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेजी गई है. इन रिजल्ट में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में जारी परीक्षा परिणाम की कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही ये रिजल्ट जारी किया गया है.
पढ़ेंः तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी
48000 पदों पर हुई थी परीक्षाः बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48000 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें लेवल-1 के 21 हजार, लेवल 2 के 27 हजार पद शामिल हैं. लेवल 2 में हिंदी के 3176 पद, पंजाबी के 272 पद, संस्कृत के 1808 पद, उर्दू के 806 पद, सामाजिक अध्ययन के 4172 पद, सिंधी के 9 पद, अंग्रेजी के 8782 पद और विज्ञान-गणित के 7435 पद भर्ती परीक्षा की गई थी. बीते दो दिन में 10 अलग-अलग सूची जारी की जा चुकी है. जिसमें लेवल-2 के सिंधी विषय को छोड़ सभी विषय की दूसरी और तीसरी सूची जारी की गई है.