ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री का मोदी सरकार पर तंज, कहा- नितिन गडकरी की तरह बाकी मंत्री भी राज्यों की बात सुनें - ETV Bharat Rajasthan News

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बहाने सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर चुटकी ली. गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि गडकरी की तरह सभी मंत्री राज्यों की बात सुनें तो तेज गति से विकास होगा.

Nitin Gadkari Program in Pratapgarh
सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर तंज
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 6:02 PM IST

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े मुख्यमंत्री

जयपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रतापगढ़ से एक समारोह के जरिए 11 राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. सीएम गहलोत ने राज्य में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्यों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की, लेकिन साथ ही वे मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर चुटकी लेने से नहीं चुके.

11 राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास : दरअसल राजस्थान के प्रतापगढ़ में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह के जरिए करीब 5600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने पहले कहा कि नितिन गडकरी देशभर में सड़क निर्माण के काम में सिर्फ अपनी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के सांसदों की सुनते हैं और उनके काम भी करते हैं. राज्य सरकार से सलाह लेकर योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं.

पढ़ें. PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी का 8 जुलाई को है बीकानेर दौरा, जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

नितिन गडकरी की तारीफ की : इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले तो नितिन गडकरी के काम की तारीफ की. साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये सही है कि गडकरी सभी राज्यों से चर्चा करके योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं, जिससे बेहतर काम होता है. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गडकरी राज्यों से सलाह लेकर उनकी बात मान कर काम करते हैं, उसी तरह से बाकी मंत्री भी करें तो राज्यों के विकास को गति मिले.

आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली : सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में 1.32 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 61 हजार किमी. सड़कों का निर्माण हो चुका है और 71 हजार किमी. पर निर्माण प्रगतिरत है. साथ ही 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़क पहुंचा रहे हैं. राज्य सरकार ने मजबूत सड़क तंत्र के लिए कोई कमी नहीं रखी है. प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली है. अब राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.

केंद्र सरकार से आग्रह : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड की 2000 करोड़ रुपए की तैयार डीपीआर पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए, साथ ही रिंग रोड के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया. गहलोत ने कहा कि पचपदरा में 9 मिलियन टन की रिफाइनरी से जोधपुर-पचपदरा के बीच यातायात बढ़ेगा, इसलिए जोधपुर और पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए. इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े मुख्यमंत्री

जयपुर. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रतापगढ़ से एक समारोह के जरिए 11 राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. सीएम गहलोत ने राज्य में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्यों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की, लेकिन साथ ही वे मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर चुटकी लेने से नहीं चुके.

11 राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास : दरअसल राजस्थान के प्रतापगढ़ में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह के जरिए करीब 5600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने पहले कहा कि नितिन गडकरी देशभर में सड़क निर्माण के काम में सिर्फ अपनी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के सांसदों की सुनते हैं और उनके काम भी करते हैं. राज्य सरकार से सलाह लेकर योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं.

पढ़ें. PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी का 8 जुलाई को है बीकानेर दौरा, जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

नितिन गडकरी की तारीफ की : इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले तो नितिन गडकरी के काम की तारीफ की. साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ये सही है कि गडकरी सभी राज्यों से चर्चा करके योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं, जिससे बेहतर काम होता है. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गडकरी राज्यों से सलाह लेकर उनकी बात मान कर काम करते हैं, उसी तरह से बाकी मंत्री भी करें तो राज्यों के विकास को गति मिले.

आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली : सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में 1.32 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 61 हजार किमी. सड़कों का निर्माण हो चुका है और 71 हजार किमी. पर निर्माण प्रगतिरत है. साथ ही 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़क पहुंचा रहे हैं. राज्य सरकार ने मजबूत सड़क तंत्र के लिए कोई कमी नहीं रखी है. प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली है. अब राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.

केंद्र सरकार से आग्रह : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड की 2000 करोड़ रुपए की तैयार डीपीआर पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए, साथ ही रिंग रोड के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया. गहलोत ने कहा कि पचपदरा में 9 मिलियन टन की रिफाइनरी से जोधपुर-पचपदरा के बीच यातायात बढ़ेगा, इसलिए जोधपुर और पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए. इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी.

Last Updated : Jul 4, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.