जयपुर. गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वोट लेने के लिए धर्म के नाम पर मार्मिक रूप से अटैक कर, सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक रूप में गलत एजेंडा पेश करती है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो वायरल होते हैं. उन्होंने पुजारी से निवेदन किया कि वह अपने-अपने मंदिरों में रात को ताला लगाएं, क्योंकि भाजपा के लोग घूम रहे हैं.
टिकट घोषणा के बाद टूट गया भाजपा का घमंड : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय में बैठकर मूर्ति तोड़ने की रणनीति बनती है. भाजपा के नेता यह काम करवाते हैं, ताकि दंगा-फसाद हो, झगड़ा हो और ध्रुवीकरण हो जाए. यह सारा नाटक एक एजेंडे के तहत किया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या कोई अन्य मंत्री, सभी सनातन धर्म को मानते हैं. भाजपा में अंदरूनी कलह शुरू हो चुकी है, इसलिए भाजपा व्यक्तिगत बयानबाजी पर उतर आई है. महंगाई समेत देश के बड़े मुद्दों पर भाजपा बात नहीं कर रही. वो पिछले 9 सालों में ऐसे मुद्दे लेकर आई जिसने जनता को व्यस्त करके रखा. भाजपा को जितना घमंड था, वो टिकट घोषणा के बाद टूट गया है. भाजपा में अगर दम है तो राजस्थान में भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं पर चुनाव लड़े.
बाबा बालकनाथ के बयान पर तंज : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट के लिए हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर दंगे-फसाद कराने का प्रयास किया. भाजपा वालों के इतने बुरे दिन आ गए कि अब अपने नाम के आगे राम के वंशज लिख रहे हैं, क्योंकि मैं अपने नाम के साथ ऐसा लिखता हूं. वहीं, अलवर सासंद और तिजारा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की ओर से दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से भाजपा का असली चेहरा सामने आता है. बालकनाथ बताएं कि उनके पास ऐसी कौन सी मशीन है, जिससे वोट बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा बालकनाथ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जितने बाबा राजनीति में आ गए हैं, वो बाबा वाली बात नहीं करते.