जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस की ओर से देशभर में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह सत्याग्रह शाम 5 बजे तक चला. कांग्रेस के इस सत्याग्रह पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेहरू-गांधी खानदान खुद को कानून से ऊपर समझते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त हुई तो कमजोर तर्क देकर बचने की कोशिश की जा रही है.
संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस : पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता संवैधानिक संस्थाओं को नहीं मानते हैं. नेहरू-गांधी खानदान ने हमेशा खुद को कानून से ऊपर माना है, जिसका परिणाम है कि कांग्रेस के कई नेता इन संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब कांग्रेस की खीज है, इस बहाने से वो पीएम मोदी, भाजपा और वैचारिक संगठनों पर कटाक्ष करते हैं और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मौन जुलूस के बजाय आकलन करना चाहिए था कि ऐसी परिस्थिति क्यों बनी? कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में मौन जुलूस संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ जाकर आचरण करने जैसा है. पूनिया ने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका ने ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिनसे बदलाव आया है.
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह : बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया. सत्याग्रह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन सहित राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे.