जयपुर. चुनाव से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है. 15 अगस्त के मौके पर प्रदेश की गहलोत सरकार ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया. आचार संहिता से ठीक पहले लागू हो रही इन योजना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को निशाना पर लिया. साथ ही आचार संहिता लगने के बाद भी मोबाइल मिलने की घोषणा पर भी कटाक्ष किया. बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार गारंटी दे रही है, लेकिन जिनकी खुद की गारंटी नहीं है वो जनता को क्या गारंटी देंगे?
उनकी खुद की गारंटी नहीं : सीपी जोशी ने कहा कि सरकार की अगर मंशा अच्छी होती तो सरकार बनने के साथ ही योजना लागू की जाती. सरकार को लग रहा है कि अब जनता इन्हें सत्ता से बाहर निकालने का मन बना चुकी है, इसलिए योजनाएं लागू कर रहे हैं. आचार संहिता लगने में 1 महीने से भी कम का वक्त बचा है और अब सरकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ कर रही है. इस योजना का लाभ सिर्फ जनता एक ही महीना ले सकेगी. आचार संहिता लगने के बाद भी मोबाइल जनता को मिलेंगे, इसकी गारंटी गहलोत सरकार दे रही है. उन्होंने तंज कसा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, वह जनता को क्या गारंटी देंगे?
चुनावी लाभ के लिए घोषणा : जोशी ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी ने सरकार बनने के साथ ही सम्मान निधि योजना निशुल्क, आवास और शौचालय योजना सहित कई ऐसी योजनाओं को शुरू किया गया. ये योजनाएं 5 साल पूरे होने तक मूर्तरूप लेकर आम जनता के लिए लाभदायक रही. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए ही यह घोषणा कर रही है, लेकिन जनता अब मूर्ख बनने वाली नहीं है. जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर निकालने का मन बना चुकी है.
कांग्रेस सिखाएगी श्रीराम के बारे में : जोशी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इनको राम याद आए, यही भाजपा की जीत है. उन्होंने तो जय श्री राम बोलने वालों पर मुकदमा दर्ज किया था. कहते थे कि राम काल्पनिक है. महात्मा गांधी जिन्होंने 'हे राम' कहा, उसको भी नकार दिया. फिर इनको राम याद आए बढ़िया है, लेकिन जनता नहीं भूलेगी उन्होंने क्या किया. भाजपा को कांग्रेस क्या सिखाएगी 'जय श्रीराम' के बारे में, जिन्होंने खुद सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है.
पढ़ें. Rajasthan Politics : सीपी जोशी का तंज- आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन बांट रही गहलोत सरकार
तबादला उद्योग बनाया : सीपी जोशी ने कहा कि कानून व्यवस्था एक बड़ा विषय है, कल ही तीन हत्या हुई है. इसे कौन रोकेगा? कैसे अपराधियों में डर होगा? यहां जनता में डर बना हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर, एसपी की कॉन्फ्रेंस होती थी, लेकिन इस सरकार में कोई बैठक नहीं हुई. इस सरकार ने कुर्सी बचाने के अलावा कुछ नहीं किया. प्रदेश सिर्फ तबादलों का अखाड़ा बन गया है. साढ़े चार साल में तबादला उद्योग चला है. किसानों का आज तक कर्ज माफ नहीं हो पाया, दुष्कर्म में राजस्थान आज एक नंबर आया है, जनता जवाब मांग रही है. परिवारवाद पर बोलते हुए जोशी ने कहा पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन यह लोग सिर्फ परिवारवाद की बात करते हैं.