जयपुर. पुलिस दूरसंचार विभाग की ओर से 233 पदों पर निकाली गई भर्ती वर्ष 2020 में निरस्त कर दी (Police Telecom Exam Application fees Refund) गई थी. जिसके अब आवेदकों को आवेदन राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदक पुलिस मुख्यालय में आकर ऑफलाइन या फिर विभाग की ईमेल आईडी पर राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस दूरसंचार के एसपी हेम राज मीणा ने बताया कि पुलिस दूरसंचार में निरीक्षक व उपनिरीक्षक (प्रवर्तक/तकनीकी) एवं सहायक उपनिरीक्षक (तकनीकी/साईफर/फिटर) के 233 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 3 नवंबर 2016 को विज्ञप्ति जारी की गई थी. इन पदों पर राज कॉम इन्फो सर्विस लिमिटेड कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. 20 जुलाई 2020 को राज्य सरकार ने अपरिहार्य एवं प्रशासनिक कारणों से भर्ती निरस्त करने के निर्देश दिए. इसपर 18 नवंबर 2020 को विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया निरस्त की गई.
ऐसे करें आवेदन : एसपी मीणा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के बाद आवेदन की राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए आवेदक सादे पेज पर एप्लीकेशन आईडी नंबर, आवेदक का नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड व मोबाइल नंबर (टेबल फॉर्म) में अंकित कर बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो कॉपी अटैच करें. आवेदक अपनी एप्लीकेशन को पुलिस मुख्यालय के चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 417 में व्यक्तिगत आकर ऑफलाइन अथवा ईमेल आईडी ptcrecruitment2016@rajpolice.gov.in पर ऑनलाइन भेज सकते हैं. विज्ञप्ति जारी होने के 1 महीने के अंदर आवेदन करना होगा और निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों को रिजेक्ट कर जाएगा.