इंदौर (जयपुर). धोखाधड़ी के मामलों में पिछले दिनों पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ रहा है, जिसके बाद धोखाधड़ी के मामले में तहकीकात करने के लिए राजस्थान पुलिस इंदौर पहुंची और आरोपी के बारे में जानकारी ली. बता दें जिस आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था उस आरोपी के खिलाफ राजस्थान में भी प्रकरण दर्ज है.
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी जेल में बंद है, जिसके खिलाफ अभी भी जांच चल रही है. राजस्थान पुलिस आरोपी कपिल को स्थाई वारंट पर राजस्थान पूछताछ के लिए भी लेकर जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Special: पेट की भूख के आगे कोरोना का खतरा भी बौना, वे पहले भी सड़क पर थे...आज भी सड़क पर हैं
राजस्थान पुलिस ने इंदौर पहुंचकर क्राइम ब्रांच से उक्त धोखाधड़ी के मामले में जानकारी प्राप्त की है. इंदौर में फरवरी माह में रूपए डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली सहित कई जगह पर अपने गिरोह के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. आरोपी ने राजस्थान में भी बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: बाघिन के इश्क में रणथंभौर से चलकर मुकुंदरा पहुंचने वाले बाघ की मौत, जानिए उसके अंतिम सफर के बारे में