ETV Bharat / state

तूफान और बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के गार्डन में उठा धुआं, ड्यूटी से लौट रहे सिपाही ने उठाया ये कदम

author img

By

Published : May 26, 2023, 1:00 PM IST

राजधानी जयपुर में बीती रात तूफान और बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के गार्डन में धुआं उठता दिखाई दिया. उधर से गुजर रहे सिपाही ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के गार्डन में उठा धुआं

जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के गार्डन से गुरुवार देर रात तूफान और बारिश के बीच उठ रहे धुएं ने सबको अचंभे में डाल दिया. उधर से गुजर रहे एक सिपाही ने जब गार्डन में पौधों के बीच धुआं उठता देखा तो पुलिस मुख्यालय के भीतर दौड़ा और अग्निशमन यंत्र लेकर तूफान और बारिश के बीच आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गया. उसके प्रयास से कुछ ही देर में वहां उठ रहे धुएं पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस दौरान सड़क पर चल रहे एक युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

तूफानी बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट के बीच आग बुझा रहे इस सिपाही की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि तेज हवा और बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के पौधों के बीच धुआं किस वजह से उठ रहा था. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के बीच एक सिपाही पुलिस मुख्यालय के भीतर से अग्निशमन यंत्र हाथ में लेकर दौड़ता हुआ गार्डन में पौधों से उठ रहे धुएं की तरफ बढ़ता है और अग्निशमन यंत्र से पौधों के बीच छिड़काव करता है. इस बीच कभी तेज तो कभी कम धुआं उठता हुआ भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.

इसी बीच एक अन्य शख्स भी वहां पहुंचता है. बारिश में भीगने की परवाह किए बिना गरजते बादल और कड़कती बिजली के बीच वह सिपाही लगातार अग्निशमन यंत्र की मदद से पौधों के बीच से उठ रहे धुआं को काबू करने की जद्दोजहद में लगा रहता है. काफी मशक्कत के बाद धुएं पर काबू पाने में सफलता मिल पाई.

पढ़ें : जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

धुआं उठने के कारणों का नहीं लग पाया पता : भारी बारिश के बावजूद पुलिस मुख्यालय के गार्डन में पौधों के बीच से धुआं उठने के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है. इतनी बारिश के बीच आग लगने की संभावना नहीं होती है. फिर भी यहां से धुआं उठना भी अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है.

बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के गार्डन में उठा धुआं

जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के गार्डन से गुरुवार देर रात तूफान और बारिश के बीच उठ रहे धुएं ने सबको अचंभे में डाल दिया. उधर से गुजर रहे एक सिपाही ने जब गार्डन में पौधों के बीच धुआं उठता देखा तो पुलिस मुख्यालय के भीतर दौड़ा और अग्निशमन यंत्र लेकर तूफान और बारिश के बीच आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गया. उसके प्रयास से कुछ ही देर में वहां उठ रहे धुएं पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस दौरान सड़क पर चल रहे एक युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

तूफानी बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट के बीच आग बुझा रहे इस सिपाही की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि तेज हवा और बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के पौधों के बीच धुआं किस वजह से उठ रहा था. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के बीच एक सिपाही पुलिस मुख्यालय के भीतर से अग्निशमन यंत्र हाथ में लेकर दौड़ता हुआ गार्डन में पौधों से उठ रहे धुएं की तरफ बढ़ता है और अग्निशमन यंत्र से पौधों के बीच छिड़काव करता है. इस बीच कभी तेज तो कभी कम धुआं उठता हुआ भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.

इसी बीच एक अन्य शख्स भी वहां पहुंचता है. बारिश में भीगने की परवाह किए बिना गरजते बादल और कड़कती बिजली के बीच वह सिपाही लगातार अग्निशमन यंत्र की मदद से पौधों के बीच से उठ रहे धुआं को काबू करने की जद्दोजहद में लगा रहता है. काफी मशक्कत के बाद धुएं पर काबू पाने में सफलता मिल पाई.

पढ़ें : जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

धुआं उठने के कारणों का नहीं लग पाया पता : भारी बारिश के बावजूद पुलिस मुख्यालय के गार्डन में पौधों के बीच से धुआं उठने के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है. इतनी बारिश के बीच आग लगने की संभावना नहीं होती है. फिर भी यहां से धुआं उठना भी अपने आप में एक रहस्य बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.