ETV Bharat / state

जयपुर में कार से मिली 92 लाख से ज्यादा की नकदी, चालक डिटेन - Rajasthan Hindi news

Jaipur Crime news, राजधानी जयपुर में एक कार से 92 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी मिली है. पुलिस कार के चालक को पकड़कर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक युवक कार से उतरकर भाग गया.

Over 90 Lakh Cash Seized From Car in Jaipur
Over 90 Lakh Cash Seized From Car in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 9:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब सभी की नजर 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर है. इस बीच राजधानी जयपुर में पुलिस की सख्ती जारी है और पुलिस नाकाबंदी कर अवैध रूप से नकदी और अन्य अवैध सामग्री के परिवहन की रोकथाम में जुटी है. इस बीच राजधानी जयपुर के संजय सर्किल थाना इलाके में एक कार से 92 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस इस मामले में कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, एक युवक कार से उतरकर फरार होने में सफल रहा.

कोतवाली एसीपी नरेंद्र कुमार के अनुसार संजय सर्किल थाना इलाके में मंगलवार रात को पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक युवक कार से उतरकर भाग गया. शक होने पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया और कार की गहनता से तलाशी ली तो 92 लाख से ज्यादा की नकदी मिली. इस पर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकदी को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें. Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त

पूछताछ में कार चालक नहीं दे पाया जवाब : जैसे ही पुलिस की टीम कार के पास पहुंची चालक हड़बड़ा गया. पूछताछ में भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस के अनुसार, उसने न तो कार से उतरकर भागने वाले युवक को लेकर संतोषप्रद जवाब दिया और न ही इतनी बड़ी मात्रा में नकदी को लेकर ठीक से जवाब दिया. अब पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब सभी की नजर 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर है. इस बीच राजधानी जयपुर में पुलिस की सख्ती जारी है और पुलिस नाकाबंदी कर अवैध रूप से नकदी और अन्य अवैध सामग्री के परिवहन की रोकथाम में जुटी है. इस बीच राजधानी जयपुर के संजय सर्किल थाना इलाके में एक कार से 92 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस इस मामले में कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, एक युवक कार से उतरकर फरार होने में सफल रहा.

कोतवाली एसीपी नरेंद्र कुमार के अनुसार संजय सर्किल थाना इलाके में मंगलवार रात को पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक युवक कार से उतरकर भाग गया. शक होने पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया और कार की गहनता से तलाशी ली तो 92 लाख से ज्यादा की नकदी मिली. इस पर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी. आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकदी को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें. Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त

पूछताछ में कार चालक नहीं दे पाया जवाब : जैसे ही पुलिस की टीम कार के पास पहुंची चालक हड़बड़ा गया. पूछताछ में भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस के अनुसार, उसने न तो कार से उतरकर भागने वाले युवक को लेकर संतोषप्रद जवाब दिया और न ही इतनी बड़ी मात्रा में नकदी को लेकर ठीक से जवाब दिया. अब पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.