Ganesh Chaturthi 2022
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस बार 31 अगस्त यानी आज गणेश चतुर्थी 2022 (Ganesh Chaturthi 2022) है. इस दौरान भगवान गणेश की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा. गणेश चतुर्थी को लेकर कई सारी मान्यताएं हैं. कुछ लोग इसे गणेश भगवान का जन्मदिन के रूप में मनाते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन भगवान गणेश ने महाभारत को लिखना शुरू किया था.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_3108newsroom_1661909059_326.jpg)
सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे पाली पहुंचेंगे और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करेंगे. इसके बाद जैतारण में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_3108newsroom_1661909059_767.jpg)
मौसम अपडेट: राजस्थान के दो संभागों में बारिश
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दो संभागों मे बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने आज कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_3108newsroom_1661909059_872.jpg)
PM किसान निधि के लिए E KYC का अंतिम दिन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ा कर 31 अगस्त की थी. ऐसे में आज किसानों के पास ई-केवाईसी कराने का अंतिम दिन है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojna) का लाभ लेने के लिए जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं कराई है. वे किसान 31 अगस्त यानी आज करा सकते हैं. इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_3108newsroom_1661909059_91.jpg)
तेलंगाना सीएम KCR का बिहार दौरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार दौरे पर जाएंगे. जहां वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. साथ ही नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_3108newsroom_1661909059_829.jpg)
मोदी एक्सप्रेस ट्रेन
महाराष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार गणेश उत्सव पर केंद्र सरकार ने मुंबई-कोकण वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसमें मुंबई के दादर स्टेशन से आज सुबह गणेश उत्सव स्पेशल मोदी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई. इस स्पेशल ट्रेन 'मोदी एक्सप्रेस' की सुविधा खास गणेश भक्तों के लिए की गई है, जिसका किराया महज 100 रुपया है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_3108newsroom_1661909059_553.jpg)
UAE के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर 31 अगस्त यानी आज संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे. डॉ. जयशंकर 14वीं भारत-संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल होंगे. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ तीसरी भारत-संयुक्त अरब अमीरात रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_3108newsroom_1661909059_666.jpg)
Asia cup 2022
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद आज एशिया कप में ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच को खेलने उतरेगी. हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम अपना इस एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेलेगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_3108newsroom_1661909059_284.jpg)