- प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह आज लेंगे प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के प्रवास का आज दूसरा दिन है. आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठकें होंगी जिसमें वसुंधरा राजे भी शामिल हो सकती हैं.
- मुख्य सचिव निरंजन आर्य लेंगे कोरोना टीकाकरण की रिव्यू बैठक
प्रदेश में आज फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य एक रिव्यू बैठक लेंगे. इस दौरान चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.
- सचिन पायलट आज भी रहेंगे दिल्ली प्रवास पर
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दिल्ली प्रवास पर ही रहेंगे. माना जा रहा है पायलट इस बार पार्टी आलाकमान के साथ अपनी और अपने समर्थकों की मांगों को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
- राज्यपाल कलराज मिश्र आज से 29 जून तक रहेंगे माउंट आबू प्रवास पर
प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का आज जयपुर से विमान के जरिए दोपहर 2 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने का कार्यक्रम है. वे 2.05 बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होकर 3.05 बजे माउंट आबू स्थित राजभवन पहुंचेगे. राज्यपाल 29 जून तक माउंट आबू राजकीय प्रवास पर रहेंगे.
- विश्व कैमल दिवस पर आज बीकानेर में होगा अंतरराष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम
राजस्थान में बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा विश्व कैमल दिवस 22 जून को कैमल एवं बिमारियों का निदान विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा.
- पंजाब : अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में एआईसीसी की समिति से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मिलेंगे. राज्य इकाई में चल रही गुटबाजी को खत्म करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने पर होगी चर्चा
- जेपी नड्डा आज भाजपा किसान मोर्चा की बैठक को संबोधित करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज पार्टी के किसान मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करेंगे.
- जम्मू-कश्मीरः आज कांग्रेस करेगी पार्टी का रुख तय
कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर मामलों का कोर समूह आज बैठक करेगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की ओर से 24 जून को बुलाई गई इस केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय किया जाएगा.
- आज इन राज्यों में हो सकती है भारी भारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. इन दोनों के असर की वजह से बिहार और आसापास के इलाकों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है.