CM In Delhi: सोनिया गांधी से आज हो सकती है मुलाकात
सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर लौटेंगे. दिल्ली में आज उनका सोनिया गांधी से मिलने का कार्यक्रम है. सीएम ने कल पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ लंबी बैठक की थी. जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई.
बेंगलुरुः पीएम मोदी से आज मिल सकते हैं कर्नाटक के CM
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई आज दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरे के दौरान उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के साथ राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर बात करेंगे.
मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर आज राज्यों के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री मनसुख मांडविया आज टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
राष्ट्रपति कोविंद राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन होगा.
नई दिल्ली: सरकार के खिलाफ आज से ट्रेड यूनियन शुरू करेंगे मुहिम
ट्रेड यूनियनों ने सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी के विनिवेश और मूल्यवृद्धि समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. आज से इस मुहिम की शुरूआत दिल्ली में ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय सम्मेलन के साथ की जाएगी और व्यापक हस्ताक्षर अभियान समेत राज्यस्तरीय सम्मेलन और प्रदर्शन भी किया जाएगा. इससे पहले अगले साल संसद के बजट सत्र के दौरान दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग केस: फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई
रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में कथित धोखाधड़ी से जुड़े PMLA मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह (Shivinder Singh) की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
अफगानिस्तान पर विमर्श : चीन आज पाकिस्तान की बैठक में लेगा हिस्सा
भारत की अगुवाई में बुधवार को हुई बैठक से दूरी बनाने वाला चीन (China) आज पाकिस्तान के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेगा. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के संकट पर दि ट्रॉयका प्लस नाम से अमेरिका, रूस और चीन के राजनयिकों की एक बैठक बुलाई है.
तमिलनाडु : राज्य के कई हिस्सों में आज भी होगी भारी बारिश
तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कारण राज्य में कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आज शाम तक मौसम प्रणाली के उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है.
Chhath Parv 2021: आज निकलते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ त्योहार संपन्न
आज चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. आखिरी दिन उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. पर्व की धूम पूरे देश में देखने को मिली. बिहार से लेकर दिल्ली तक विभिन्न घाटों पर व्रतियों और आस्थावानों का मेला लगा रहा.