Chhath Puja 2022
आज उत्तर भारत के महापर्व छठ व्रत का तीसरा दिन. आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
गुजरात में गहलोत की पब्लिक मीटिंग
सूबे के मुखिया अशोक गहलोत आज 30 अक्टूबर को बनासकांठा के वीरमपुर में 11 बजे पब्लिक मीटिंग करेंगे. वहां से गहलोत 1 बजे खेरब्रह्मा के साबरकांठा में फिर 2.30 बजे भीलोड में पब्लिक मीटिंग करेंगे. इसके बाद वो सिरोही के माउंट आबू पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे.
जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्युल
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर यानी आज से विंटर शेड्यूल लागू होगा. विंटर शेड्यूल में जयपुर से फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी होगी. नए विंटर शेड्यूल के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से 54 घरेलू फ्लाइट्स और 5 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन होगा.
पीएम का गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 1 नवंबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आज पीएम दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे. वो दोपहर 2.20 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वहां से वो दोपहर 3.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 4.40 बजे एकतानगर (केवडिया) हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां सर्किट हाउस में रात बिताएंगे.
हिमाचल विधानसभा चुनाव
आज से बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल हैं.
हरियाणा में लोकल बॉडी चुनाव
हरियाणा के नौ जिलों में जिला परिषद-ब्लॉक समिति के लिए पहले चरण का मतदान आज होगा. 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति, 175 जिला परिषद सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं.भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में आज चुनाव है.
स्पाइसजेट फिर भरेगी उड़ान
भारतीय विमानन नियामक DGCA ने स्पाइसजेट पर लगे 50% उड़ान संचालित करने के प्रतिबंध को हटा लिया है, जिसके बाद आज से स्पाइसजेट की फ्लाइट पूरी क्षमता के साथ उड़ान भर सकती है.
टी 20 मैच
टी 20 वर्ल्ड कप श्रृंखला में आज भारत अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीम में जीत हासिल कर कर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगी. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इन दोनों टीमों में भी भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है.