भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 97वां दिन है. आज सुबह यह यात्रा सवाईमाधोपुर के जीनापुर से निकाली गई है. यात्रा में सीएम गहलोत, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट सहित कई मंत्री और विधायक शामिल हैं.
मौसम अपडेट: बदलेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में मौसम का मिजाज (Rajasthan Winter Alert) बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में पारा में गिरावट हो सकती है. सोमवार रात से मौसम में ठंडक घुलने के साथ ही कुछ जिलों में तापमान जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है.
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण उत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण उत्सव. लोकार्पण उत्सव पर भगवान शंकर की भव्य और अद्भुत बारात निकलेगी. ना भूतो ना भविष्यति की तर्ज पर लोकार्पण उत्सव को भव्य बनाया जाएगा.
मेघालय में सीएम ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मेघालय में TMC कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी. वो 3 दिवसीय प्रदेश दौरे पर अपने भतीजे अभिषेक बैनर्जी के साथ यहां पहुंची हैं. ममता का ये दौराअगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.
जी20 एफसीबीडी बैठक बेंगलुरु में
भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से 15 दिसंबर तक होगी. जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत की इस पहली बैठक से 'फाइनेंस ट्रैक' एजेंडा पर वार्ता की शुरुआत होगी. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से करेंगे.
बिलकिस बानो केस पर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानों से बलात्कार और हत्या के अपराध के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों की जल्द रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. यह याचिका बिलकिस बानो ने ही दायर की है. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी.
ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद HC
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई आज 13 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे होगी. वाराणसी की जिला अदालत में चल रहे श्रृंगार गौरी केस को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होना है. आड होने वाले इस मुकाबले में सबकी निगाहें कप्तान लियोनेल मेसी पर होंगी जो अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. बता दें कि अर्जेंटीना की टीम 36 सालों से वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई है.