सीएम गहलोत का भीलवाड़ा दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रायपुर कस्बे में भूतपूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही 220 केवी जीएसएस का भी शिलान्यास करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_0610newsroom_1665019397_888.jpg)
सोडाला एलिवेटेड का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एलआईसी भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगे. जयपुर शहर के बढ़ते हुए यातायात के मद्देनजर हवा सड़क पर एलिवेटेड रोड के निर्माण करवाया गया है. इसके निर्माण से यातायात को तिलक मार्ग तिराहा, बाईस गोदाम सर्किल, रेलवे क्रोसिंग, सिविल लाइन्स सर्किल, नन्दपुरी रोड तिराहा, चम्बल पॅावर हाउस तिराहा और सोडाला तिराहा पर जाम से निजात मिलेगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0610newsroom_1665019397_606.jpg)
राजस्थान इंटरनेशनल फॉक फेस्टिवल
कोरोना काल के दो साल बाद एक बार फिर जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फॉक फेस्टिवल 'रिफ' का आयोजन होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 6 से 10 अक्टूबर को (Rajasthan international folk festival dates) होगा, जिसमें देश के 9 राज्यों और भारत सहित 8 देशों के 300 से ज्यादा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
केसरी दंगल की आखिरी कुश्ती
भरतपुर में हो रहे जसवंत केसरी दंगल में खिताब की आज आखिरी कुश्ती होगी. 1 लाख 1 हजार रुपए इनाम की कुश्ती के साथ आज दंगल का समापन होगा.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0610newsroom_1665019397_875.jpg)
मौसम अपडेट: कोटा संभाग में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज कोटा संभाग में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0610newsroom_1665019397_231.jpg)
सोनिया गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में होंगी शामिल
राहुल गांधी ने नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अभियान में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. वे आज कर्नाटक के मंड्या में भारत जोड़ो यात्रा से जुडेंगी. साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी 7 अक्टूबर को इस यात्रा में शिरकत करेंगी.
बॉबी कटारिया की देहरादून कोर्ट में पेशी
देहरादून-मसूरी मार्ग पर ट्रैफिक रोककर सरेआम सड़क पर शराब पीने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया अभी तिहाड़ जेल में बंद है. बॉबी को बीते एक अक्टूबर को देहरादून कोर्ट में पेश होना था, लेकिन दिल्ली पुलिस उसे देहरादून नहीं ला पाई. आज बॉबी को देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा.
विदेश मंत्री जयशंकर का न्यूजीलैंड दौरा
विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 अक्टूबर से न्यूजलैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन यानि आज जयशंकर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जो उस देश में अभूतपूर्व योगदान देने एवं उपलब्धियां हासिल करने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को सम्मानित करने से संबंधित है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला
अनुभवी शिखर धवन की अगुवाई में युवा जोश से लबरेज टीम इंडिया मजबूत दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में हराने के इरादे से आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी. इसके साथ ही भारतीय टीम 12 वर्ष बाद अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना चाहेगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_0610newsroom_1665019397_1080.jpg)