जयपुर. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया. जयपुर के प्राइवेट अपार्टमेंट में स्थित आवास पर भजनलाल शर्मा करीब 15 मिनट तक रुके. यहां उनके माता-पिता ने भजन लाल शर्मा और उनकी धर्मपत्नी को देवी-देवताओं की ढोक लगवाई. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने निवास स्थान में बने शिव मंदिर में परिवार सहित जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की.
भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ ग्रहण करने से पहले अपने आवास पर पहुंचे, जहां उनके चाचा, चचेरी बहन, चचेरे दामाद और अन्य परिजनों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और उनके पैर धोकर और पुष्प माला पहनाकर चरण छुए. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें तिलक लगाकर प्रसाद दिया और मंगल कामना की.
इस दौरान उनकी माता गोमती देवी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भजनलाल शर्मा को बहुत-बहुत प्यार और जिस तरह देश की जनता ने मोदी जी को प्यार दिया, उसी तरह भजन लाल शर्मा को भी दें. उन्होंने कहा कि अब वो सिर्फ यही चाहती हैं कि प्रदेश में विकास होना चाहिए और अब तक भजन लाल शर्मा ने जैसी मेहनत की है, वैसी मेहनत करें.
जन्मदिन पर सुबह से ही कर रहे देव दर्शन : दरअसल, 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा न सिर्फ मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे हैं, बल्कि उनका जन्मदिन भी है. जानकारी के अनुसार हर वर्ष वो इसी तरह अपने जन्मदिन पर माता-पिता का आशीर्वाद भी लेते हैं. इससे पहले भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार और सगे संबंधियों के बीच मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने रात 12 बजे सहकार मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में केक भी काटा. वहीं, शुक्रवार सुबह से ही उनका देव दर्शन करने का दौर जारी है. साथ ही सुबह से लोग उन्हें व्यक्तिगत और वर्चुअल बधाई भी दे रहे हैं.
गौशाला में गायों को खिलाया हरा चारा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण से पहले गौशाला पहुंचे. यहां उत्साहित लोगों ने भजनलाल शर्मा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, तो वहीं भजनलाल शर्मा ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. पैदल चलकर उन्होंने गौशाला का भ्रमण कर गायों के जोड़े का पूजन किया और उन्हें हरा चारा खिलाया. यहां उन्हें दिए जा रहे स्मृति चिह्न को माथे से लगाकर उन्होंने दोबारा लौटा दिया. इस दौरान उनके समर्थकों ने पुष्पमाला पहनाई.