ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे राजस्थान NCC कैडेट्स, दिल्ली के लिए रवाना हुआ दल

गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली 2024 में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर बुधवार को राजस्थान से एनसीसी कैडेट का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ है.

राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स
राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 7:09 PM IST

जयपुर. रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली 2024 में भाग लेने के लिए राजस्थान से एनसीसी कैडेट का दल दिल्ली रवाना हुआ है. राजस्थान के 175 कैडेट्स परेड में शामिल होंगे. इन कैडेट्स का सिलेक्शन राजस्थान एनसीसी कैडेट्स यूनिट, ग्रुप स्तर, फिर निदेशालय स्तर पर कर आखिर में प्रशिक्षित किया गया.

एकता और अनुशासन पर जोर : गणतंत्र दिवस की परेड में राजस्थान के होनहार एनसीसी कैडेट भी सेना के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखेंगे. राजस्थान के दल में 119 रेगुलर कैडेट्स, 5 आरवीसी कैडेट्स और पिलानी के बिड़ला बालिका विद्यापीठ बैंड के 51 कैडेट्स शामिल होंगे. इनके साथ एक अधिकारी, 3 एएनओ, पीआई और सिविल स्टाफ सहित कुल 175 कैडेट्स शामिल होंगे. इस मौके पर एनसीसी निदेशक कर्नल जितेंद्र सिंह, जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार ने कैडेट्स को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एकता और अनुशासन पर जोर दिया.

पढ़ें. गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि : निमंत्रण मिलने पर फ्रांस के राष्ट्रपति बोले, 'थैंक यू माय डियर फ्रेंड मोदी'

प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग : राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य का प्रतिनिधित्व करना कैडेट्स के साथ-साथ उनकी यूनिट्स और कैडेट्स के अभिभावकों के लिए भी गर्व की बात है. यहां से 175 कैडेट्स में आर्मी विंग से 43 लड़के और 29 लड़कियां, एयर और नेवल विंग से 10-10 लड़के और 5-5 लड़कियां, 9 जेडी और 6 जेडब्ल्यू कैडेट्स, 4 एसडी कैडेट और 1 एसडब्ल्यू कैडेट आरवीसी और बिड़ला बालिका विद्यापीठ के बैंड की 51 गर्ल कैडेट्स टीम का हिस्सा है. कैडेट्स का ये दल कर्तव्य पथ पर परेड करेगा. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ये कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें कर्तव्य पथ पर परेड, पीएम रैली, गार्ड ऑफ ऑनर, ग्रुप सॉन्ग, डांस और एनआईएपी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स प्रतियोगिता, इनोवेशन, फोटोग्राफी और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

बता दें कि राजस्थान के दल में शामिल कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिए सेना, राज्य के कर्मचारियों, अनुभवी व्यक्तियों से भी सहायता ली गई. राजस्थान का दल गणतंत्र दिवस परेड और पीएम रैली में हिस्सा लेने के बाद 29 जनवरी 2024 को वापस लौटेगा. प्रदेश में आने के बाद कैडेट्स राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आर्मी कमांडर को राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक दिखाएंगे.

जयपुर. रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली 2024 में भाग लेने के लिए राजस्थान से एनसीसी कैडेट का दल दिल्ली रवाना हुआ है. राजस्थान के 175 कैडेट्स परेड में शामिल होंगे. इन कैडेट्स का सिलेक्शन राजस्थान एनसीसी कैडेट्स यूनिट, ग्रुप स्तर, फिर निदेशालय स्तर पर कर आखिर में प्रशिक्षित किया गया.

एकता और अनुशासन पर जोर : गणतंत्र दिवस की परेड में राजस्थान के होनहार एनसीसी कैडेट भी सेना के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखेंगे. राजस्थान के दल में 119 रेगुलर कैडेट्स, 5 आरवीसी कैडेट्स और पिलानी के बिड़ला बालिका विद्यापीठ बैंड के 51 कैडेट्स शामिल होंगे. इनके साथ एक अधिकारी, 3 एएनओ, पीआई और सिविल स्टाफ सहित कुल 175 कैडेट्स शामिल होंगे. इस मौके पर एनसीसी निदेशक कर्नल जितेंद्र सिंह, जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार ने कैडेट्स को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एकता और अनुशासन पर जोर दिया.

पढ़ें. गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि : निमंत्रण मिलने पर फ्रांस के राष्ट्रपति बोले, 'थैंक यू माय डियर फ्रेंड मोदी'

प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग : राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य का प्रतिनिधित्व करना कैडेट्स के साथ-साथ उनकी यूनिट्स और कैडेट्स के अभिभावकों के लिए भी गर्व की बात है. यहां से 175 कैडेट्स में आर्मी विंग से 43 लड़के और 29 लड़कियां, एयर और नेवल विंग से 10-10 लड़के और 5-5 लड़कियां, 9 जेडी और 6 जेडब्ल्यू कैडेट्स, 4 एसडी कैडेट और 1 एसडब्ल्यू कैडेट आरवीसी और बिड़ला बालिका विद्यापीठ के बैंड की 51 गर्ल कैडेट्स टीम का हिस्सा है. कैडेट्स का ये दल कर्तव्य पथ पर परेड करेगा. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ये कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें कर्तव्य पथ पर परेड, पीएम रैली, गार्ड ऑफ ऑनर, ग्रुप सॉन्ग, डांस और एनआईएपी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स प्रतियोगिता, इनोवेशन, फोटोग्राफी और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

बता दें कि राजस्थान के दल में शामिल कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिए सेना, राज्य के कर्मचारियों, अनुभवी व्यक्तियों से भी सहायता ली गई. राजस्थान का दल गणतंत्र दिवस परेड और पीएम रैली में हिस्सा लेने के बाद 29 जनवरी 2024 को वापस लौटेगा. प्रदेश में आने के बाद कैडेट्स राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आर्मी कमांडर को राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.