जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया है. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं. शनिवार सुबह से कई जगह हल्की बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, दौसा, बीकानेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर, चूरु, उदयपुर, करौली, सिरोही समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट- राजधानी की बात की जाए तो शनिवार सुबह सिविल लाइंस, रामबाग, सोडाला, टोंक रोड, एमआई रोड, 22 गोदाम, वैशाली नगर, सांगानेर, जवाहर नगर, मानसरोवर, दुर्गापुरा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. शनिवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने करीब 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान- अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ भागों में थंडर स्ट्रॉम के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 4 मार्च, 6 मार्च और 7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं कहीं पर हाल के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा.