पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को सजा
चेक बाउंस मामले में हुई सजा,
1 साल की जेल और 55 लाख आर्थिक दंड लगाया
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को चेक बाउंस मामले में सजा
बहरोड़ में ACJM-3 निखिल सिंह ने सुनाई सजा,
वर्ष 2015 में प्लॉट दिलाने के नाम पर लिए थे 35 लाख रुपए,
गांव हुलमाना खुर्द (मुंडावर) के रिटायर्ड पीटीआई से लिए थे 35 लाख रुपए,
सोलंकी ने PTI को न प्लॉट दिया गया और न ही 35 लाख रुपए लौटाए,
विधायक के दिए गए चेक लेकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली थी