मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और इंद्रराज गुर्जर कि प्रेस वार्ता शुरू
भाजपा राहुल गांधी कि यात्रा से घबराई हुई है
कुछ दिनों से तथाकथित गुर्जर नेता विजय बैसला को सुना
कर्नल बैसला के योगदान को हम भूला नहीं सकते, लेकिन उनके बाद उनके बेटे विजय बैसला भाजपा की गोद में बैठकर काम कर रहे हैं
पुष्कर कि घटना सबके सामने है, जैसे पायलट को लेकर साजिश रची
अब भी भारत जोड़ो यत्रा में भाजपा के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं
कांग्रेस आलाकमान पायलट को लेकर जो फैसला करेंगे हमें मान्य होगा