जैसलमेर से बड़ी खबर
रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में BSF जवान की मौत
होटल के रूम में मिला BSF के जवान का शव
छुट्टी लेकर अपने घर जाने वाला था जवान
ट्रेन का समय होन तक लिया था होटल में रूम
लेकिन ट्रेन के समय रूम से नहीं निकलने पर होटल स्टाफ ने लगाई आवाज
काफी देर तक बाहर न आने पर स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि रूम का दरवाजा था अंदर से बंद
दरवाजे को तोड़कर पहुंचे रूम में तो मिला युवक का शव
पास जाकर देखा तो युवक की हो गई थी मौत
मृतक की पहचान BSF के जवान आदर्श कुमार राय उम्र 43 साल निवासी काकरोली गोरखपुर UP के रूप में हुई
108 BSF बटालियन में कार्यरत था जवान
जवान के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चेरी में रखवाया