ETV Bharat / state

राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज : भारत-पाक सीमा पर मृत अवस्था में मिला ट्रेंड शिकारी बाज

Rajasthan Live News 1 January 2024
Rajasthan Live News 1 January 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:03 PM IST

12:02 January 01

जैसलमेर से बड़ी खबर

पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आया एक संदिग्ध ट्रेंड शिकारी बाज. जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर BSF ने किया बरामद. भारतीय सीमा में तारबंदी में फंसा हुआ मिला संदिग्ध ट्रेंड शिकारी बाज. शाहगढ़ क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मृत अवस्था में मिला हाई लेवल प्रशिक्षित संदिग्ध पाकिस्तानी बाज. सीमा सुरक्षा बल की 173वीं बटालियन के अलर्ट जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान इस बाज को किया बरामद. इस बाज पर एक जीपीएस एंटीना लगा हुवा था व पैरों में रिंग भी है लगी.

11:13 January 01

नए साल की राम राम

सीएस सुधांश पंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- नए साल की राम राम. पीएम, सीएम का आभार. विश्वास करके इस पद का दायित्व दिया है. औपचारिक रूप से कार्यभार नहीं संभाला. प्रदेश के हित में लिए जाएंगे निर्णय. राज्य के लोगों को राहत मिल सके. लगन निष्ठा से करेंगे काम. विकसित भारत की कल्पना साकार करने की कोशिश की जाएगी. वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके वित्तीय स्थिति मजबूत करेंगे. बड़े मुद्दे हैं योजनाओं के इसके बाद ही कहना मुनासिब होगा. केंद्र से तालमेल अच्छा रहेगा, केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा. नहीं समझता कि परेशानी आएगी. राज्य पूरा आवंटित राशि खर्च करे. कैडर को लेकर ऑफ हैंड नहीं कहा जा सकता. प्रस्तावों के बारे में बातचीत करके ही लेंगे निर्णय.

10:18 January 01

हिट एंड रन कानून का विरोध

हिट एंड रन कानून में किए गए नए प्रावधानों के खिलाफ बस चालकों का चक्का जाम. रोडवेज और प्राइवेट बस व वाहन चालकों ने की चक्का जाम हड़ताल. हीरादास बस स्टैंड पर किया रोड जाम. कानून के नए प्रावधानों को वापस लेने की कर रहे मांग. हड़ताल से यात्री परेशान.

12:02 January 01

जैसलमेर से बड़ी खबर

पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आया एक संदिग्ध ट्रेंड शिकारी बाज. जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर BSF ने किया बरामद. भारतीय सीमा में तारबंदी में फंसा हुआ मिला संदिग्ध ट्रेंड शिकारी बाज. शाहगढ़ क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मृत अवस्था में मिला हाई लेवल प्रशिक्षित संदिग्ध पाकिस्तानी बाज. सीमा सुरक्षा बल की 173वीं बटालियन के अलर्ट जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान इस बाज को किया बरामद. इस बाज पर एक जीपीएस एंटीना लगा हुवा था व पैरों में रिंग भी है लगी.

11:13 January 01

नए साल की राम राम

सीएस सुधांश पंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- नए साल की राम राम. पीएम, सीएम का आभार. विश्वास करके इस पद का दायित्व दिया है. औपचारिक रूप से कार्यभार नहीं संभाला. प्रदेश के हित में लिए जाएंगे निर्णय. राज्य के लोगों को राहत मिल सके. लगन निष्ठा से करेंगे काम. विकसित भारत की कल्पना साकार करने की कोशिश की जाएगी. वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके वित्तीय स्थिति मजबूत करेंगे. बड़े मुद्दे हैं योजनाओं के इसके बाद ही कहना मुनासिब होगा. केंद्र से तालमेल अच्छा रहेगा, केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा. नहीं समझता कि परेशानी आएगी. राज्य पूरा आवंटित राशि खर्च करे. कैडर को लेकर ऑफ हैंड नहीं कहा जा सकता. प्रस्तावों के बारे में बातचीत करके ही लेंगे निर्णय.

10:18 January 01

हिट एंड रन कानून का विरोध

हिट एंड रन कानून में किए गए नए प्रावधानों के खिलाफ बस चालकों का चक्का जाम. रोडवेज और प्राइवेट बस व वाहन चालकों ने की चक्का जाम हड़ताल. हीरादास बस स्टैंड पर किया रोड जाम. कानून के नए प्रावधानों को वापस लेने की कर रहे मांग. हड़ताल से यात्री परेशान.

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.