ETV Bharat / state

हाउसिंग बोर्ड ने ई नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया : पवन अरोड़ा - हाउसिंग बोर्ड वर्ल्ड रिकार्ड

ई-नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचकर आवासन मंडल ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और 162 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व कमाया है. यह कहना है, हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा का. पवन अरोड़ा गुरुवार को प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए.

rajasthan news,राजस्थान न्यूज,jaipur news,जयपुर न्यूज
कमिश्नर पवन अरोड़ा हुए मीडिया से रूबरू
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:25 PM IST

जयपुर. गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए और हाउसिंग बोर्ड की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, कि हमारे पास बिना बिके और भी व्यवासायिक संपत्तियां थीं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. हमें किसी भी तरह से हमारे लगे हुए पैसे निकालने थे और उन पैसों से नई योजनाएं शुरू करनी थी.

कमिश्नर पवन अरोड़ा हुए मीडिया से रूबरू

फिर हमने ई-नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचे. हम यह सोच रहे थे, कि यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा, लेकिन हम लोगों ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे 162 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी कमाया.

पढ़ें: टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने

पवन अरोड़ा ने बताया कि हमने बुधवार नीलामी उत्सव भी शुरू किया. जिसके जरिए सीलबंद दर आई. उसके अनुसार मकान आवंटित किए. इस तरह से हम 10 बुधवार ये प्रोसेस कर चुके हैं और इन 10 बुधवार नीलामी उत्सव में 1300 मकान बेच चुके हैं. पिछले 4 महीने की बात की जाए तो हम लोगों ने 2300 मकान बेचे हैं और साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

पवन अरोड़ा ने कुछ नई योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, कि आतिश मार्केट के पीछे एक मार्केट बनाया जाएगा, जिसमें 90 शोरूम बनेंगे और इससे 150 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा.

झूलेलाल मार्केट में तिब्बतियों को दुकाने दी गयी हैं. इसके बाद इस मार्केट को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा और एक ही दिन में यहां 59 दुकानें बेची गईं.

उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री और मंत्री की इच्छा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना, पुलिस के लिए मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा दस्तकार योजना को री लांच किया गया और उसका नाम महात्मा गांधी दस्तकार योजना रखा गया. इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों के लिए भी 611 आवास आरक्षित किये जायेंगे और उससे 90 करोड़ का राजस्व मिलेगा.

जयपुर. गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए और हाउसिंग बोर्ड की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, कि हमारे पास बिना बिके और भी व्यवासायिक संपत्तियां थीं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. हमें किसी भी तरह से हमारे लगे हुए पैसे निकालने थे और उन पैसों से नई योजनाएं शुरू करनी थी.

कमिश्नर पवन अरोड़ा हुए मीडिया से रूबरू

फिर हमने ई-नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचे. हम यह सोच रहे थे, कि यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा, लेकिन हम लोगों ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे 162 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी कमाया.

पढ़ें: टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने

पवन अरोड़ा ने बताया कि हमने बुधवार नीलामी उत्सव भी शुरू किया. जिसके जरिए सीलबंद दर आई. उसके अनुसार मकान आवंटित किए. इस तरह से हम 10 बुधवार ये प्रोसेस कर चुके हैं और इन 10 बुधवार नीलामी उत्सव में 1300 मकान बेच चुके हैं. पिछले 4 महीने की बात की जाए तो हम लोगों ने 2300 मकान बेचे हैं और साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

पवन अरोड़ा ने कुछ नई योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, कि आतिश मार्केट के पीछे एक मार्केट बनाया जाएगा, जिसमें 90 शोरूम बनेंगे और इससे 150 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा.

झूलेलाल मार्केट में तिब्बतियों को दुकाने दी गयी हैं. इसके बाद इस मार्केट को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा और एक ही दिन में यहां 59 दुकानें बेची गईं.

उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री और मंत्री की इच्छा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना, पुलिस के लिए मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा दस्तकार योजना को री लांच किया गया और उसका नाम महात्मा गांधी दस्तकार योजना रखा गया. इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों के लिए भी 611 आवास आरक्षित किये जायेंगे और उससे 90 करोड़ का राजस्व मिलेगा.

Intro:जयपुर। ई नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचकर आवासन मंडल ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और 162 करोड रुपए से अधिक का राजस्व कमाया। यह कहना है हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा का। पवन अरोड़ा गुरुवार को प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए।


Body:मीडिया से रूबरू होते हुए पवन अरोड़ा ने हाउसिंग बोर्ड की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारे सामने बिना बिके और व्यवासायिक संपत्तियां थी। वह हमारे लिए चुनोती थी। हमें किसी भी तरह से हमारे लगे हुए पैसे निकालने थे और उन पैसों से नई योजनाएं शुरू करनी थी। हमारे पास 20, 600 आवास बिना बिके हुए थे। ई नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचे। हम सोच रहे थे कि यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा लेकिन हम लोगों ने ई नीलामी के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और इससे 162 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व भी कमाया। उन्होंने कहा कि यह काम आसान नहीं था क्योंकि लोग कंप्यूटर के आदि नहीं थे। हम लोगों ने 92 जगह हेल्प डेस्क लगाई और एक कॉल सेंटर भी लगाया।
पवन अरोड़ा ने बताया कि हमने बुधवार नीलामी उत्सव भी शुरू किया। बुधवार नीलामी उत्सव के जरिए हमने सीलबंद दर आई उसके अनुसार मकान आवंटित किए। इस तरह से हम 10 बुधवार कर चुके हैं और इन 10 बुधवार नीलामी उत्सव में 1300 मकान बेच चुके हैं। पिछले 4 माह की बात की जाए तो हम लोगों ने 2300 मकान बेचे हैं और से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।
पवन अरोड़ा ने कुछ नई योजनाओं की भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि आतिश मार्केट के पीछे एक मार्केट बनाया जाएगा जिसमें 90 शोरूम बनेंगे और इससे 150 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा। झूलेलाल मार्केट में तिब्बतियों को दुकाने दी गयी है। इसके बाद इस मार्केट को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा और एक ही दिन में यहाँ 59 दुकाने बेची गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री की इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री शिक्षक आवासिय योजना, पुलिस के लिए मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा दस्तकार योजना को री लांच किया गया और उसका नाम महात्मा गांधी दस्तकार योजना रखा गया। इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों के लिए भी 611 आवास आरक्षित किये जायेंगे और उससे 90 करोड़ का राजस्व मिलेगा।

बाईट पवन अरोड़ा, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.