ETV Bharat / state

Rajasthan Highcourt: कर्तव्यों का पालन करें तो संवैधानिक अधिकार अपने आप मिल जाएंगे- जस्टिस मेहता

अधिवक्ता परिषद की हाईकोर्ट इकाई की ओर से संविधान दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम (program on constitution day in Jaipur) का आयोजन किया गया. इस दौरान जस्टिस मेहता ने अपने विचार रखे.

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि यदि आमजन अपने कर्तव्यों की पालना करें तो उन्हें संवैधानिक अधिकारी अपने आप मिल जाएंगे. जस्टिस मेहता ने यह विचार अधिवक्ता परिषद की हाईकोर्ट इकाई की ओर से संविधान दिवस (program on constitution day in Jaipur) पर आयोजित कार्यक्रम में रखे. उन्होंने कहा कि गीता और रामायण में भी कर्तव्य पालन पर ही जोर दिया गया है. वकीलों को भी कर्तव्य पालन के लिए पहल करनी चाहिए.

जस्टिस अशोक गौड़ ने कहा कि अदालतों में अपने अधिकारों को लेकर कई याचिकाएं दायर होती हैं, लेकिन कर्तव्यों को लेकर कोई याचिका पेश नहीं की जाती. उन्होंने कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में जापान के एक मैच के दौरान जापानियों की ओर से स्टेडियम को साफ करने की घटना का जिक्र करते हुए सभी से कर्तव्य निर्वहन का आह्वान किया. कार्यक्रम में पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भरत व्यास ने संविधान की रचना और कर्तव्यों का महत्व समझाया. अधिवक्ता दिनेश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि यदि आमजन अपने कर्तव्यों की पालना करें तो उन्हें संवैधानिक अधिकारी अपने आप मिल जाएंगे. जस्टिस मेहता ने यह विचार अधिवक्ता परिषद की हाईकोर्ट इकाई की ओर से संविधान दिवस (program on constitution day in Jaipur) पर आयोजित कार्यक्रम में रखे. उन्होंने कहा कि गीता और रामायण में भी कर्तव्य पालन पर ही जोर दिया गया है. वकीलों को भी कर्तव्य पालन के लिए पहल करनी चाहिए.

जस्टिस अशोक गौड़ ने कहा कि अदालतों में अपने अधिकारों को लेकर कई याचिकाएं दायर होती हैं, लेकिन कर्तव्यों को लेकर कोई याचिका पेश नहीं की जाती. उन्होंने कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में जापान के एक मैच के दौरान जापानियों की ओर से स्टेडियम को साफ करने की घटना का जिक्र करते हुए सभी से कर्तव्य निर्वहन का आह्वान किया. कार्यक्रम में पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भरत व्यास ने संविधान की रचना और कर्तव्यों का महत्व समझाया. अधिवक्ता दिनेश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया.

पढ़ें. Stay on Transfer: मेल नर्स के पद पर कार्यरत महिला नर्सिंग ऑफिसर को बताया सरप्लस, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.