जयपुर. विधानसभा चुनावों के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 396 नामांकन खारिज हुए हैं. वहीं, तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है. यहां 3037 पर्चे सही पाए गए हैं, करीब 10 प्रतिशत नामांकनों में कमियों के चलते हुए खारिज किया गया है. नाम वापसी का दौर मंगलवार से शुरू हो चुका है और 9 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 40 से ज्यादा नामांकन तो उनके खारिज हुए, जिनकी तरफ से बीजेपी या कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा गया, लेकिन पार्टी का टिकट दूसरे को मिलने के कारण उनको पार्टी सिंबल नहीं मिला. कुछ प्रत्याशियों ने 2 से 4 पर्चे भी भरे थे.
396 नामांकन पत्र खारिज : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 6 नवंबर तक कुल 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. संवीक्षा के दौरान 3037 नामांकन विधिमान्य पाए गए और 396 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत के नामांकन पर जताई आपत्ति, तथ्य छिपाने का आरोप लगा दर्ज कराई शिकायत
कुछ जगह आई शिकायत : प्रदेश में कुछ जगह पर प्रत्याशियों की शिकायत भी निर्वाचन विभाग तक पहुंची है, जिसमें धौलपुर में कांग्रेस की प्रत्याशी शोभा रानी कुशवाहा के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र देने की शिकायत दी गई. वहीं, फुलेरा विधानसभा में भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ गलत तथ्य पेश कर प्रॉपर्टी की जानकारी छुपाने का आरोप है.
वहीं, निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार स्पष्ट नियम बने हुए हैं. कोई भी प्रत्याशी किसी भी तरह की जानकारी को छुपाता है और शिकायत सही पाई जाती है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाती है. कुछ जगह पर स्थानीय स्तर पर शिकायत आई है, उसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.