ETV Bharat / state

Rajasthan Election : मतदान कर सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करो और पाओ हजारों के नकद पुरस्कार!

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन ने सेल्फी कॉन्टैक्ट रखा है. जिसके तहत 25 नवंबर को मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी और इसे विधानसभा क्षेत्र और भाग संख्या के साथ लिखते हुए सोशल मीडिया पर @deojaipur को टैग करना होगा. इस प्रतियोगिता में जिस वोटर के सेल्फी पर सर्वाधिक लाइक आएंगे, उसे नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

Rajasthan Election
Rajasthan Election
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 8:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए जहां अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाया जाएगा, वहीं जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने यूथ को बूथ तक लाने के लिए 25 नवंबर मतदान दिवस के दिन सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया है. जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेनी होगी और इसके बाद इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर @deojaipur को टैग करना होगा.

जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि सेल्फी कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें पहले विजेता को 10000, दूसरे को 5000 और तीसरे विजेता को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें : वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज,बोलीं- कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बीजेपी के पास विकास के ठोस और पक्के इरादे हैं

उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले 22 हजार 365 मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया गया है. यहां बूथ स्तर पर मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर मतदान केंद्र पर सेल्फी जोन बनाया जाए. जहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने पर वोटर को मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, साथ ही उन्होंने हरित मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र की स्थानीय फेमस दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला और संस्कृति की थीम पर आधारित सजावट के लिए भी निर्देश दिए है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए जहां अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाया जाएगा, वहीं जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने यूथ को बूथ तक लाने के लिए 25 नवंबर मतदान दिवस के दिन सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया है. जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेनी होगी और इसके बाद इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर @deojaipur को टैग करना होगा.

जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि सेल्फी कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें पहले विजेता को 10000, दूसरे को 5000 और तीसरे विजेता को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें : वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज,बोलीं- कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बीजेपी के पास विकास के ठोस और पक्के इरादे हैं

उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले 22 हजार 365 मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया गया है. यहां बूथ स्तर पर मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर मतदान केंद्र पर सेल्फी जोन बनाया जाए. जहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने पर वोटर को मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, साथ ही उन्होंने हरित मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र की स्थानीय फेमस दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला और संस्कृति की थीम पर आधारित सजावट के लिए भी निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.