जयपुर. राजस्थान में एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना से संक्रमित हैं. तो वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती चली जा रही है. शनिवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 496 कोरोना एक्टिव मरीज बताए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते 2 दिनों से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक बार फिर एक्टिव मरीजों में 1 दिन में सर्वाधिक और पूरे प्रदेश में कुल मरीजों में भी सर्वाधिक जयपुर में कोरोना मरीज हैं. जहां आज 1 दिन में जयपुर में प्रदेश के सर्वाधिक 46 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं, तो वहीं जयपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी राजस्थान में सर्वाधिक 129 पर पहुंच गई है.
पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 122 संक्रमित
आज आए कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 46 मरीज जयपुर में, जोधपुर में 17, उदयपुर और अजमेर में 15-15, अलवर में 11, झालावाड़ में 9, सिरोही में 7, बीकानेर में 5, चूरू में 4, टोंक में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, दौसा, बूंदी और कोटा में 1-1 मरीज आए हैं. अब राजस्थान में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित 129 मरीज जयपुर में, तो 58 मरीज जोधपुर में, 56 मरीज उदयपुर में, 37 मरीज बीकानेर में, 33 मरीज राजसमंद में, 32 मरीज अजमेर में, 9 मरीज अलवर में, 21 मरीज झालावाड़ में हैं. वहीं बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू ,दौसा, गंगानगर, जैसलमेर, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में 1 से 20 मरीज हैं. वहीं बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनू, करौली और प्रतापगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं हैं.