ETV Bharat / state

Rajasthan Corona Update: आईपीएल प्रेमियों के लिए राहतभरी खबर, मरीजों की संख्या में आई कमी - मरीजों की संख्या में आई कमी

राजस्थान में आईपीएल मैच से पहले कोरोना से कुछ राहत मिली है. सोमवार को विगत 14 अप्रैल से भी कम संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे अच्छी बात यह रही कि सोमवार को एक भी मरीज के मृत्यु की खबर नहीं आई है.

Rajasthan Corona Update
आईपीएल प्रेमियों के लिए राहत खबर, मरीजों की संख्या में आई कमी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:18 PM IST

जयपुर. बीते कुछ दिनों से लगातार हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों में सोमवार को काफी दिनों बाद कमी देखी गई है. इसके पहले लगातार राजस्थान में हर दिन मामले बढ़ रहे थे. आज सोमवार को 14 अप्रैल के बाद उसमें कमी देखी गई है. इससे भी ज्यादा राहत की बात यह है कि राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही जयपुर के सवाईमान सिंह क्रिकेट में स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के दर्शकों को भी इससे बड़ी खुशी मिली है.

सर्वाधिक मरीज पिंक सिटी जयपुर मेंः राजस्थान में सोमवार को 1 दिन में 379 नए कोरोना यह मरीज पाए गए हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 422 थी. प्रदेश के कुल मरीजों की बात की जाए तो राजस्थान में अब 2548 कोरोना के मरीज हैं, जिनमें सर्वाधिक 702 मरीज जयपुर में है. जयपुर के बाद 227 मरीज उदयपुर, 189 मरीज जोधपुर, 165 मरीज अजमेर ,150 मरीज बीकानेर, 123 मरीज अलवर, 120 मरीज झालावाड़, 98 मरीज चित्तौड़गढ़ ,86 मरीज सीकर, 82 मरीज राजसमंद ,75 मरीज भरतपुर, 77 मरीज नागौर, 58 मरीज डूंगरपुर, 39 मरीज बांसवाड़ा, 35 मरीज बूंदी, 29 मरीज गंगानगर, 23 मरीज चूरू, 22 मरीज भीलवाड़ा में हैं.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 122 संक्रमित

जालौर, बाड़मेर व करौली में एक भी मरीज नहींः स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई जिलों में 1 से लेकर 20 एक्टिव मरीज भी हैं, लेकिन राजस्थान में जालौर, बाड़मेर और करौली वो 3 जिले हैं जहां एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज है. हालांकि आज भी राजधानी में 70 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो 12 अप्रैल से कम है, ऐसे में 19 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैचों से पहले जयपुर और राजस्थान में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए कुछ राहत की खबर है. अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रहती तो कोरोना को लेकर संवेदनशील रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आईपीएल मैचों को लेकर कुछ दुविधा में पड़ सकते थे.

जयपुर. बीते कुछ दिनों से लगातार हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों में सोमवार को काफी दिनों बाद कमी देखी गई है. इसके पहले लगातार राजस्थान में हर दिन मामले बढ़ रहे थे. आज सोमवार को 14 अप्रैल के बाद उसमें कमी देखी गई है. इससे भी ज्यादा राहत की बात यह है कि राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही जयपुर के सवाईमान सिंह क्रिकेट में स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के दर्शकों को भी इससे बड़ी खुशी मिली है.

सर्वाधिक मरीज पिंक सिटी जयपुर मेंः राजस्थान में सोमवार को 1 दिन में 379 नए कोरोना यह मरीज पाए गए हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 422 थी. प्रदेश के कुल मरीजों की बात की जाए तो राजस्थान में अब 2548 कोरोना के मरीज हैं, जिनमें सर्वाधिक 702 मरीज जयपुर में है. जयपुर के बाद 227 मरीज उदयपुर, 189 मरीज जोधपुर, 165 मरीज अजमेर ,150 मरीज बीकानेर, 123 मरीज अलवर, 120 मरीज झालावाड़, 98 मरीज चित्तौड़गढ़ ,86 मरीज सीकर, 82 मरीज राजसमंद ,75 मरीज भरतपुर, 77 मरीज नागौर, 58 मरीज डूंगरपुर, 39 मरीज बांसवाड़ा, 35 मरीज बूंदी, 29 मरीज गंगानगर, 23 मरीज चूरू, 22 मरीज भीलवाड़ा में हैं.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 122 संक्रमित

जालौर, बाड़मेर व करौली में एक भी मरीज नहींः स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई जिलों में 1 से लेकर 20 एक्टिव मरीज भी हैं, लेकिन राजस्थान में जालौर, बाड़मेर और करौली वो 3 जिले हैं जहां एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज है. हालांकि आज भी राजधानी में 70 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो 12 अप्रैल से कम है, ऐसे में 19 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैचों से पहले जयपुर और राजस्थान में कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए कुछ राहत की खबर है. अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रहती तो कोरोना को लेकर संवेदनशील रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आईपीएल मैचों को लेकर कुछ दुविधा में पड़ सकते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.