ETV Bharat / state

सावरकर की तरह डरकर राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी, कांग्रेस लड़ेगी कानूनी लड़ाई और आंदोलन करेगी सड़कों पर- डोटासरा

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:41 PM IST

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को फंसाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन राहुल गांधी सावरकर की तरह डर कर माफी नहीं मांगेंगे. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
डोटासरा का राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले पर बयान

जयपुर. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अपने आरोप में कहा कि केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फंसा रही है. लेकिन राहुल गांधी सावरकर की तरह डरकर माफी नहीं मांगेंगे. कांग्रेस पार्टी अब इस लड़ाई को कोर्ट मे लड़ेगी और सड़कों पर भी लड़ने से नहीं डरेगी. बता दें कि आज राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर हुई मानहानि मामले में दोषी ठहराया है. राहुल गांधी को दोषी ठहराने के बाद अब कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को कोर्ट के साथ साथ सड़कों पर भी लड़ने की रणनीति बना रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "राहुल गांधी सावरकर नहीं हैं जो माफी मांगेंगे" और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है चाहे इसके लिए कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़े या फिर सड़कों पर उतरना पड़े. पूरी कांग्रेस राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़ी है.

डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए जानी जाती है. ये वही काम कर रहे हैं जो संविधान के खिलाफ है. डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी उस पार्टी के विचारधारा वाले व्यक्ति हैं जिसने महात्मा गांधी की अगुवाई में देश को आजाद करवाया. राहुल गांधी की दादी और पिता देश की अखंडता और एकता के लिए शहीद हो गए. उस राहुल गांधी को केद्र सरकार गलत मुकदमेबाजी में फंसा कर डराना चाहती है. बता दें कि राहुल गांधी, राहुल गांधी हैं, सावरकर नहीं हैं ये डरने वाला नहीं है. जैसे सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी वैसे राहुल गांधी न कभी गलत बोलता है और न ही वो माफी मांगता है.

पढ़ें Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

नीरव मोदी और ललित मोदी ने क्या भ्रष्टाचार नहीं किया और मोदी सरकार पर क्या भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है ?
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है. पूरे देश का कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़े हैं. उन्होंने पूछा- क्या नीरव मोदी और ललित मोदी के ऊपर भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज नहीं है ? क्या मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं हैं ? पूरा देश जानता है किस तरह से पेगासस के जरिये सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है और किस प्रकार से अडानी को नाजायज फायदा पहुंचाया जा रहा है. अगर हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत है ? राहुल गांधी को लोकसभा में अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया जा रहा है. इससे साफ है कि वह राहुल गांधी और उनकी विचारधारा से घबराए हुए लोग हैं.

राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी और ललित मोदी क्यों भाग गए और उनके नाम के आगे सरनेम मोदी है, इससे यह गठजोड़ साबित होता है. डोटासरा ने कहा कि इन्होंने राजीव गांधी पर भी तो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इंदिरा गांधी पर भी आरोप लगाए परंतु एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए. यही हाल कोलगेट, 2G स्पेक्ट्रम मामले का भी हुआ जिसको इन्होंने घोटाला बताया था. साथ ही उम्मीद भी जताया कि इस मामले में भी राहुल गांधी को जल्द ही क्लीन चिट मिलेगी. इसके लिए हम कोर्ट में तो अपनी लड़ाई लड़ेंगे ही जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी लड़ेंगे. डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि पार्टी संघर्ष से नहीं घबराती है. जब तक सांस है तब तक कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान के लिए, संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए और इस देश के लोगों की आवाज को उठाने के लिए तैयार है.

डोटासरा का राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले पर बयान

जयपुर. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अपने आरोप में कहा कि केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फंसा रही है. लेकिन राहुल गांधी सावरकर की तरह डरकर माफी नहीं मांगेंगे. कांग्रेस पार्टी अब इस लड़ाई को कोर्ट मे लड़ेगी और सड़कों पर भी लड़ने से नहीं डरेगी. बता दें कि आज राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर हुई मानहानि मामले में दोषी ठहराया है. राहुल गांधी को दोषी ठहराने के बाद अब कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को कोर्ट के साथ साथ सड़कों पर भी लड़ने की रणनीति बना रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "राहुल गांधी सावरकर नहीं हैं जो माफी मांगेंगे" और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है चाहे इसके लिए कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़े या फिर सड़कों पर उतरना पड़े. पूरी कांग्रेस राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़ी है.

डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के लिए जानी जाती है. ये वही काम कर रहे हैं जो संविधान के खिलाफ है. डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी उस पार्टी के विचारधारा वाले व्यक्ति हैं जिसने महात्मा गांधी की अगुवाई में देश को आजाद करवाया. राहुल गांधी की दादी और पिता देश की अखंडता और एकता के लिए शहीद हो गए. उस राहुल गांधी को केद्र सरकार गलत मुकदमेबाजी में फंसा कर डराना चाहती है. बता दें कि राहुल गांधी, राहुल गांधी हैं, सावरकर नहीं हैं ये डरने वाला नहीं है. जैसे सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी वैसे राहुल गांधी न कभी गलत बोलता है और न ही वो माफी मांगता है.

पढ़ें Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा

नीरव मोदी और ललित मोदी ने क्या भ्रष्टाचार नहीं किया और मोदी सरकार पर क्या भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है ?
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है. पूरे देश का कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के साथ खड़े हैं. उन्होंने पूछा- क्या नीरव मोदी और ललित मोदी के ऊपर भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज नहीं है ? क्या मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं हैं ? पूरा देश जानता है किस तरह से पेगासस के जरिये सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है और किस प्रकार से अडानी को नाजायज फायदा पहुंचाया जा रहा है. अगर हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत है ? राहुल गांधी को लोकसभा में अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया जा रहा है. इससे साफ है कि वह राहुल गांधी और उनकी विचारधारा से घबराए हुए लोग हैं.

राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी और ललित मोदी क्यों भाग गए और उनके नाम के आगे सरनेम मोदी है, इससे यह गठजोड़ साबित होता है. डोटासरा ने कहा कि इन्होंने राजीव गांधी पर भी तो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इंदिरा गांधी पर भी आरोप लगाए परंतु एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए. यही हाल कोलगेट, 2G स्पेक्ट्रम मामले का भी हुआ जिसको इन्होंने घोटाला बताया था. साथ ही उम्मीद भी जताया कि इस मामले में भी राहुल गांधी को जल्द ही क्लीन चिट मिलेगी. इसके लिए हम कोर्ट में तो अपनी लड़ाई लड़ेंगे ही जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी लड़ेंगे. डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि पार्टी संघर्ष से नहीं घबराती है. जब तक सांस है तब तक कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान के लिए, संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए और इस देश के लोगों की आवाज को उठाने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.