जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ नियुक्ति के बाद गुरुवार को पहली बार जयपुर पहुंचे. जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे सामने यह कोई चैलेंज नहीं है. उन्होंने कहा कि यह हमारे घर का मामला है, बल्कि हमारा सौभाग्य भी है कि राजस्थान में जहां अशोक गहलोत जैसे संगठन और सरकार को चलाने के तजुर्बेकार नेता हैं.
वहीं सचिन पायलट जैसे युवा चेहरे हैं. जिनकी ऊर्जावान नेता के रूप में पूरे देश में एक पहचान है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं और तालमेल के साथ हम आगे बढ़ेंगे और राजस्थान की जनता की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए यहां का जो मिथक बना हुआ है, उसे तोडेंगे.
कांग्रेस हर चुनौती का सामना करने में सक्षमः वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर राज्य अपने आप में एक चुनौती होता है और मुझे लगातार संगठन में 20 साल तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर स्टेट और हर राजनीतिक दल में होती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है. राजस्थान कांग्रेस के नए सह प्रभारी राठौड़ ने कहा कि हमारा पहला काम संगठन के सामने जो भी समस्या और परेशानी आ रही है, उन्हें दूर करना होगा. जिससे संगठन राजस्थान सरकार की बीते 5 सालों की उपलब्धियों को लेकर आम जनता के बीच जाए और लोगों की अपेक्षा के अनुरूप सरकार बने.