ETV Bharat / state

Rajasthan Congress Meeting :सीएम बोले- सरकार गिराने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह में बदला लेने की आग, मिशन 156 है टारगेट - भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप

कांग्रेस ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वॉर रूम में बैठक (Rajasthan Election 2023) की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए, इसलिए उनके मन में बदले की आग लगी है.

Rajasthan Congress Meeting
राजस्थान कांग्रेस बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके तहत शुक्रवार को कांग्रेस वॉर रूम में राजस्थान की पॉलीटिकल अफेयर कमेटी और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद राजस्थान में सरकार गिराने का उनका प्लान फेल हुआ. इसके कारण इनके दिलों में बदला लेने की आग लगी हुई है.

भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : सीएम गहलोत ने कहा कि इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी के 6 बार राजस्थान के दौरे हुए और अमित शाह ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय में षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान का चुनाव केवल राजस्थान के इंटरेस्ट में नहीं है. इन चुनाव के नतीजे देश का फ्यूचर तय करेंगे. हमने सरकार गिराने के षड्यंत्र के बावजूद सरकार गिरने नहीं दी. प्रदेश की जनता ने कोरोना के समय हमारा साथ दिया, अब वही जानता सरकार रिपीट करवाकर भाजपा को सबक सिखाएगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- भाजपा केंद्र में हुई फेल, राजस्थान में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए

हमारा टारगेट 156 सीट जीतना : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बहुमत नहीं, बल्कि भारी बहुमत मिलेगा. हम 156 सीट जीतेंगे. राजस्थान में कोई मनमुटाव या मतभेद नहीं है. छोटे-मोटे मतभेद हिंदुस्तान की किस राजनीतिक पार्टी में नहीं होते, लेकिन सबकी मंशा चुनाव जीतने और सरकार बनाने की है.

अक्टूबर की शुरुआत में आएगी पहली लिस्ट : आज की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सितंबर की शुरुआत की जगह सितंबर के लास्ट या फिर अक्टूबर की शुरुआत में टिकट देगी. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कर्नाटक का मॉडल अपनाया जाएगा और टिकट वितरण के लिए सिलेक्शन प्रोसेस जल्दी शुरू कर दी जाएगी. हमारा प्रयास है कि सितंबर के आखिर या अक्टूबर के शुरुआत में कांग्रेस पार्टी अपने टिकट की पहली सूची जारी कर दे.

पढे़ं. राजस्थान में कांग्रेस गरीब और भाजपा अमीरों के साथ, जनता रिपीट कराएगी सरकार : केसी वेणुगोपाल

रायशुमारी कर देंगे टिकट के लिए नाम : सीएम गहलोत ने कहा कि आज की बैठक में यह तय हुआ है कि लोकसभा के आधार पर लगाए गए सभी पर्यवेक्षक 17 अगस्त को अपनी-अपनी लोकसभा में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. राजस्थान में हर विधानसभा में पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को भी जिलों में भेजा जाएगा. ये सदस्य हर जिले के प्रमुख कांग्रेस के नेताओं से बात कर रायशुमारी करें कि टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार कौन है?

CEC के चुनाव कमेटी से सीजेआई को हटाना गलत : कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तथ्यों के आधार पर सबको खबर चलानी चाहिए. शाम तक पूरी रिपोर्ट मेरे पास आ जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के उसे फैसले पर सवाल खड़े किए जिसके अनुसार अब इलेक्शन कमीशनर ऑफ इंडिया के चुनाव में सीजेआई को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मिलकर इलेक्शन कमिश्नर ऑफ़ इंडिया का चयन करते थे, लेकिन अब सीजेआई को इस प्रक्रिया से हटाया गया है जो अपने आप में बड़ा संदेह पैदा करता है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके तहत शुक्रवार को कांग्रेस वॉर रूम में राजस्थान की पॉलीटिकल अफेयर कमेटी और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद राजस्थान में सरकार गिराने का उनका प्लान फेल हुआ. इसके कारण इनके दिलों में बदला लेने की आग लगी हुई है.

भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : सीएम गहलोत ने कहा कि इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी के 6 बार राजस्थान के दौरे हुए और अमित शाह ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय में षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान का चुनाव केवल राजस्थान के इंटरेस्ट में नहीं है. इन चुनाव के नतीजे देश का फ्यूचर तय करेंगे. हमने सरकार गिराने के षड्यंत्र के बावजूद सरकार गिरने नहीं दी. प्रदेश की जनता ने कोरोना के समय हमारा साथ दिया, अब वही जानता सरकार रिपीट करवाकर भाजपा को सबक सिखाएगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- भाजपा केंद्र में हुई फेल, राजस्थान में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए

हमारा टारगेट 156 सीट जीतना : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बहुमत नहीं, बल्कि भारी बहुमत मिलेगा. हम 156 सीट जीतेंगे. राजस्थान में कोई मनमुटाव या मतभेद नहीं है. छोटे-मोटे मतभेद हिंदुस्तान की किस राजनीतिक पार्टी में नहीं होते, लेकिन सबकी मंशा चुनाव जीतने और सरकार बनाने की है.

अक्टूबर की शुरुआत में आएगी पहली लिस्ट : आज की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सितंबर की शुरुआत की जगह सितंबर के लास्ट या फिर अक्टूबर की शुरुआत में टिकट देगी. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कर्नाटक का मॉडल अपनाया जाएगा और टिकट वितरण के लिए सिलेक्शन प्रोसेस जल्दी शुरू कर दी जाएगी. हमारा प्रयास है कि सितंबर के आखिर या अक्टूबर के शुरुआत में कांग्रेस पार्टी अपने टिकट की पहली सूची जारी कर दे.

पढे़ं. राजस्थान में कांग्रेस गरीब और भाजपा अमीरों के साथ, जनता रिपीट कराएगी सरकार : केसी वेणुगोपाल

रायशुमारी कर देंगे टिकट के लिए नाम : सीएम गहलोत ने कहा कि आज की बैठक में यह तय हुआ है कि लोकसभा के आधार पर लगाए गए सभी पर्यवेक्षक 17 अगस्त को अपनी-अपनी लोकसभा में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. राजस्थान में हर विधानसभा में पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को भी जिलों में भेजा जाएगा. ये सदस्य हर जिले के प्रमुख कांग्रेस के नेताओं से बात कर रायशुमारी करें कि टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार कौन है?

CEC के चुनाव कमेटी से सीजेआई को हटाना गलत : कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तथ्यों के आधार पर सबको खबर चलानी चाहिए. शाम तक पूरी रिपोर्ट मेरे पास आ जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के उसे फैसले पर सवाल खड़े किए जिसके अनुसार अब इलेक्शन कमीशनर ऑफ इंडिया के चुनाव में सीजेआई को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मिलकर इलेक्शन कमिश्नर ऑफ़ इंडिया का चयन करते थे, लेकिन अब सीजेआई को इस प्रक्रिया से हटाया गया है जो अपने आप में बड़ा संदेह पैदा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.