ETV Bharat / state

राजस्थान के नेताओं के साथ राहुल और खड़गे की बैठक शुरू, पूछ रहे हैं कैसे रिपीट होगी सरकार - राजस्थान कांग्रेस की दिल्ली में हाईकमान संग बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के 30 नेताओं के साथ आज दिल्ली में बैठक शुरु हो चुकी है. जिसमें वे सभी नेताओं से प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो के मुद्दे पर सुझाव मांगे रहे हैं.

राहुल-खड़गे
राहुल-खड़गे
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:32 AM IST

जयपुर. साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान के अलावे शेष 4 राज्यों के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में बैठक भी कर चुका है. चुनाव को लेकर कई निर्णय भी इन राज्यों में लिए जा चुके हैं. राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जिसके नेताओं के साथ अब तक चुनाव को लेकर कोई बैठक नहीं हुई, लेकिन आज वह इंतजार पूरा होने जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित बैठक का राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को इंतजार था, वह बैठक आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान के करीब 30 नेताओं के साथ शुरू हो चुकी है. बैठक में वैसे तो एक ही एजेंडा है कि वह क्या फॉर्मूला है जिससे लगातार सरकार रिपीट हो. बैठक में करीब राजस्थान के 30 नेता शामिल हैं. जिनसे राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो के मुद्दे पर सुझाव मांगे रहे हैं.

गहलोत-पायलट के सुलह के फॉर्मूले पर नहीं होगी सार्वजनिक बात लेकिन जल्द फार्मूला सामने आने की उम्मीद: आज होने वाली बैठक में भले ही सत्ता में वापसी को लेकर कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा होगी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में अगर कोई सबसे बड़ा मुद्दा है तो वह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी कैसे खत्म हो. ऐसे में भले ही सार्वजनिक रूप से इस मसले पर चर्चा न हो लेकिन बैठक का उद्देश्य यही है. सुत्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गहलोत पायलट के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई को लेकर कोई फैसला कर लिया जाएगा.

गहलोत वर्चुअल तो पायलट दिल्ली में शामिल होंगे : आज होने वाली बैठक में पैरों में लगी चोट के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से ही वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे तो वही सचिन पायलट इस बैठक में अन्य नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे. वैसे तो कई मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया है लेकिन नहीं बुलाए जाने वाले मंत्रियों में 25 सितंबर की घटना के लिए अनुशासनहीनता का नोटिस पाने वाले दोनों मंत्रियों महेश जोशी और शांति धारीवाल भी शामिल है. इन दोनों मंत्रियों को इस बैठक में आने का निमंत्रण नहीं मिला है.

ये नेता होंगे शामिल : कांग्रेस की आज दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक में राजस्थान के 30 नेता शामिल होंगे जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ज़ूम के माध्यम से वर्चुअल तरीके से बैठक में जुड़ेंगे।तो वही प्रभारी रंधावा,अध्यक्ष डोटासरा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन वीरेंद्र सिंह, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, रघुवीर मीणा, धीरज गुर्जर, जुबेर खान, मोहन प्रकाश, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ ही जिन मंत्रियों को इस बैठक में बुलाया गया है उनमें मंत्री लालचंद कटारिया, बीडी कल्ला, उदयलाल आंजना, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, मंत्री रामलाल जाट, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव और विधायक रफीक खान शामिल हैं.

जयपुर. साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान के अलावे शेष 4 राज्यों के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में बैठक भी कर चुका है. चुनाव को लेकर कई निर्णय भी इन राज्यों में लिए जा चुके हैं. राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जिसके नेताओं के साथ अब तक चुनाव को लेकर कोई बैठक नहीं हुई, लेकिन आज वह इंतजार पूरा होने जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित बैठक का राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को इंतजार था, वह बैठक आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान के करीब 30 नेताओं के साथ शुरू हो चुकी है. बैठक में वैसे तो एक ही एजेंडा है कि वह क्या फॉर्मूला है जिससे लगातार सरकार रिपीट हो. बैठक में करीब राजस्थान के 30 नेता शामिल हैं. जिनसे राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो के मुद्दे पर सुझाव मांगे रहे हैं.

गहलोत-पायलट के सुलह के फॉर्मूले पर नहीं होगी सार्वजनिक बात लेकिन जल्द फार्मूला सामने आने की उम्मीद: आज होने वाली बैठक में भले ही सत्ता में वापसी को लेकर कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा होगी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में अगर कोई सबसे बड़ा मुद्दा है तो वह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी कैसे खत्म हो. ऐसे में भले ही सार्वजनिक रूप से इस मसले पर चर्चा न हो लेकिन बैठक का उद्देश्य यही है. सुत्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गहलोत पायलट के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई को लेकर कोई फैसला कर लिया जाएगा.

गहलोत वर्चुअल तो पायलट दिल्ली में शामिल होंगे : आज होने वाली बैठक में पैरों में लगी चोट के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से ही वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे तो वही सचिन पायलट इस बैठक में अन्य नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे. वैसे तो कई मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया है लेकिन नहीं बुलाए जाने वाले मंत्रियों में 25 सितंबर की घटना के लिए अनुशासनहीनता का नोटिस पाने वाले दोनों मंत्रियों महेश जोशी और शांति धारीवाल भी शामिल है. इन दोनों मंत्रियों को इस बैठक में आने का निमंत्रण नहीं मिला है.

ये नेता होंगे शामिल : कांग्रेस की आज दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक में राजस्थान के 30 नेता शामिल होंगे जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ज़ूम के माध्यम से वर्चुअल तरीके से बैठक में जुड़ेंगे।तो वही प्रभारी रंधावा,अध्यक्ष डोटासरा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन वीरेंद्र सिंह, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, रघुवीर मीणा, धीरज गुर्जर, जुबेर खान, मोहन प्रकाश, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ ही जिन मंत्रियों को इस बैठक में बुलाया गया है उनमें मंत्री लालचंद कटारिया, बीडी कल्ला, उदयलाल आंजना, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, मंत्री रामलाल जाट, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव और विधायक रफीक खान शामिल हैं.

Last Updated : Jul 6, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.